14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : शिक्षक दिवस पर सम्मान और संस्कार का संगम

छोटानागपुर इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस की धूम, मेधावी छात्र हुए सम्मानित

राजनगर. छोटानागपुर इंटर कॉलेज, हेंसल में बुधवार को शिक्षक दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चंपाई सोरेन को शामिल होना था, किंतु व्यस्तता के कारण उनके निर्देश पर कॉलेज के सचिव नेम्बू प्रधान ने उनकी ओर से भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रकाश कुमार दीक्षित, सचिव नेम्बू प्रधान एवं सभी शिक्षकों द्वारा डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इसके बाद केक काटकर उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया.

वर्ष 2025 के टॉपर्स को किया गया सम्मानित :

इस अवसर पर वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कॉमर्स में जिला टॉपर आदित्य साहू, तृतीय स्थान फूलमनी सोरेन, चतुर्थ स्थान संजय महतो, पंचम स्थान शिबू मुर्मू, षष्ठ स्थान प्रमिला महतो एवं माही कुमारी. आर्ट्स संकाय में टॉपर तनुश्री नंदी, हिमाद्री मंडल, मेमसूरी सरदार, साइंस संकाय में टॉपर में दिशा पाल, पायल मंडल, रानी कुमारी आदि शामिल थीं.

प्राचार्य और सचिव ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित :

कॉलेज के प्राचार्य प्रकाश दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ राधाकृष्णन एक साधारण शिक्षक से देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और महान दार्शनिक बने. उनकी स्मृति में शिक्षक दिवस मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने छात्रों से समाज और देश के लिए प्रेरणास्रोत बनने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज के छात्र लगातार छह वर्षों से जिला स्तर पर टॉप कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं. कॉलेज सचिव नेम्बू प्रधान ने कहा कि संस्थान का विकास और छात्रों का उज्ज्वल भविष्य उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे हरसंभव सहयोग देने के लिए तत्पर रहेंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां :

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों ने अपने शिक्षकों को समर्पण भाव से श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिकाएं सुनीता सिन्हा, बसंती नाग, सुषमा माझी, ज्योत्स्ना भुइयां, तथा शिक्षक समित कुमार महतो, कोंदा मुंडा, विश्वरूप मिश्रा, जयदेव मिहिर आचार्य, हेमचंद्र पात्रो, शैलेन राणा, मंगल रुहीदास, रोहित सरदार एवं सोमनाथ गोप सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel