हादसा : एनएच-33 पर अलग–अलग दुर्घटनाओं में एक नि:शक्त समेत दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम गांव के निकट मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिलीद निवासी विकलांग रमेश मछुआ (45) की मौत हो गयी़ इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि रमेश मच्छुआ को कुछ महीने से विकलांगता पेंशन नहीं मिला था.
जिसकी जानकारी लेने के लिए वह साइकिल से प्रखंड कार्यालय ईचागढ़ जा रहा था़ इस क्रम में पातकुम गांव के निकट विपरीत दिशा सें आ रही ट्रैक्टर (जेएच 10 बी 4817) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया़ इस दुर्घटना में विकलांग रमेश मछुआ की मौत मौके पर ही हो गयी़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया, जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गाय है.
ईचागढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराधा कुमारी ने बताया कि बुधवार को मृतक के परिवार को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार रुपया प्रदान किया जायेगा़.