खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अजरुन मुंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत की दिशा में आगे बढ़ रही है. पूरे देश में नरेंद्र मोदी व भाजपा के पक्ष में लहर है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में एक सशक्त सरकार बनेगी, जो आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ–साथ महंगाई पर रोक लगा कर अर्थ व्यवस्था में सुधार लायेगी. श्री मुंडा खरसावां के आकर्षणी वन विश्रमागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि देश में अनिश्चितता का माहौल है, इससे भाजपा ही देश को बाहर निकाल सकती है. देश में कई सारी चुनौतियों है, उनका मुकाबला भी करना है. भाजपा की सोच है कि देश समग्र विकास की ओर आगे बढ़े. आम लोगों का स्वाभिमान कायम रहे.
एक सबाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि किसी तरह के विकास कार्यो में बाधा न डाले, बल्कि विकास कार्यो को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी सरकार की ही है. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.