चक्रधरपुर : शहरी जलापूर्ति योजना के लिए जल संसाधन विभाग रांची के द्वारा एनओसी नगर पर्षद चक्रधरपुर को दे दिया गया है. शीध्र ही उक्त योजना में कार्य आरंभ किया जाएगा.
शहरी जलापूर्ति योजना हेतु 31 करोड़ 85 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से नकटी डेम से जलापूर्ति के लिए डीपीआर तैयार कराया गया था. डीपीआर का निर्माण झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि रांची के द्वारा किया गया था. इस मद में पांच करोड़ की राशि नगर पर्षद के प्राप्त हो चुकी है.
परंतु जलापूर्ति विभाग के द्वारा नकटी डेम से जलापूर्ति हेतु एनओसी नहीं दिया गया. इसके बाद वैकल्पिक जलश्रोत के रूप में सोनुवा जलाशय के पंसुवां डेम से जलापूर्ति हेतु जल संसाधन विभाग से एनओसी की मांग की गयी थी. जल संसाधन विभाग से एनओसी प्राप्त हो गया है. परामर्शी कंपनी झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि रांची से सोनुवा जलाशय पंसुवा डेम से जलापूर्ति योजना के लिए डीपीआर तैयार करने हेतु कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है.
शीघ्र ही परामर्शी कंपनी के प्रतिनिधि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी व नगर अध्यक्ष के द्वारा पंसुवा डेम का निरीक्षण कर डीपीआर बनाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. पंसुवा डेम से शहर में प्रत्येक दिन 13 एमएलडी जल की आपूर्ति किया जाएगा. डीपीआर स्वीकृती होते ही जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारा जाएगा.
शीघ्र धरातल में उतरेगी योजना : रोशनी टोप्पो
नगर अध्यक्ष रोशनी टोप्पो ने कहा कि जल संसाधन विभाग से एनओसी प्राप्त हो गया है. डेम का निरीक्षण कर डीपीआर तैयार किया जाएगा. डीपीआर तैयार होते ही योजना को धरातल में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर की विकास के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है.