सरायकेला : सामुदायिक भवन में शनिवार को अनुमंडल स्तरीय ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता चंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया. शिविर में अनुमंडल में 1,517 केसीसी लाभुकों के बीच 4.77 करोड़ का ऋण वितरण किया गया.
मौके पर श्री सिंह ने कहा कि स्वरोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनने का सशक्त माध्यम ऋण है. सरकार द्वारा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह की ऋण योजनाएं संचालित की गयी है, ग्रामीण इनका लाभ उठायें और आत्मनिर्भर बनें. कार्यक्रम में एसडीओ चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि ग्रामीण बैंक से जुड़ कर सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं की जानकारी हासिल करें और ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुडें.
कार्यक्रम को जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम, जिला शिक्षा अधीक्षक रतन माहवार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन एलडीएम आरके सिन्हा ने किया.
तीन ट्रैक्टर दिये गये
ऋण वितरण शविर में ऑन द स्पॉट केसीसी कार्ड संबंधी मामलों का निष्पादन करते हुए ऋण वितरण किया गया. इसके अलावा तीन ट्रैक्टर का भी वितरण किया गया. जानकारी देते हुए एलडीएम आरके सिन्हा ने बताया कि शिविर में केसीसी से संबंधित कई एक मामलों का निष्पादन किया गया. शिविर में कुल 1,517 लाभुकों को कार्ड का वितरण किया गया.