दुगनी में आरकेएलएफ के नये प्लांट के भूमि पूजन पर सीएम पहुंचे
Advertisement
टेक्सटाइल में अगले एक साल में एक लाख नौकरियां
दुगनी में आरकेएलएफ के नये प्लांट के भूमि पूजन पर सीएम पहुंचे हर जिले में प्रोसेसिंग प्लांट होगा, मिलेगा स्वरोजगार सरायकेला/खरसावां : मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल्हान में आजादी से पूर्व ही औद्योगीकरण की शुरुआत हुई जो अब भी निरंतर चल रही है. उन्होंने ने हर जिले में लाह व मधु के जरिए लोगों को […]
हर जिले में प्रोसेसिंग प्लांट होगा, मिलेगा स्वरोजगार
सरायकेला/खरसावां : मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल्हान में आजादी से पूर्व ही औद्योगीकरण की शुरुआत हुई जो अब भी निरंतर चल रही है. उन्होंने ने हर जिले में लाह व मधु के जरिए लोगों को स्वरोजगार देने का वादा किया और कहा कि अन्य उद्योगों के साथ-साथ झारखंड में लाह व तसर का वैल्यू एडेड प्लांट स्थापित किया जाएगा.
सीएम ने कहा, ‘लाह के सामानों के साथ-साथ मधु की विदेशों में भारी मांग है. हर जिला में लाह व मधु का प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा. इसके जरिये लोगों को स्वरोजगार देंगे. झारखंड के मधु को बाबा रामदेव की पतंजलि खरीदेगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘झारखंडी तसर कपड़ों की विदेशों में भारी मांग है.
किसान तसर कोसा (कोकून) का उत्पादन जितना चाहें करें, वह बर्बाद नहीं होगा. सरकार किसानों से कोकून की खरीदारी करेगी.’ उन्होंने कहा कि देश का 82 फीसदी तसर झारखंड में होता है.
सीएम ने कहा कि टेक्सटाइल्स सेक्टर में अगले एक साल में एक लाख नौकरी आएगी. उन्होंने कहा, ‘सीएम ने कहा कि टेक्सटाइल्स सेक्टर में अच्छा निवेश हो रहा है. अगले एक साल में इसमें एक लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. हर जिले में स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनेगा. प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार की भी व्यवस्था होगी. बेरोजगारी व गरीबी समाप्त करने के लिये सीएम उद्यम बोर्ड का गठन किया गया है.’हमने टेक्सटाइल पालिसी लाया. हमारा टेक्सटाइल पालिसी देश का सर्वोत्तम पालिसी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च में एक और भूमि पूजन कार्यक्रम करेंगे जो टेक्सटाइल के क्षेत्र के लिए होगा.
यह गुजरात की कंपनी अपना प्लांट लगाएगी. सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए बिचौलियागिरी खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा, सिर्फ नौकरशाहों के भरोसे राज्य का विकास नहीं हो सकता. गांव के लोग खुद योजना चयन कर कार्य करेंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जिस गांव में 50% आदिवासी है वहां पर आदिवासी विकास समिति और जहां 50% से कम है वहां ग्राम विकास समिति बनाया जाएगा. गांव में विकास की राशि सीधा समिति को दिया जाएगा.
समिति डोभा, कुआ, चेकडैम इत्यादि बनाएगी. इसके लिए लिए गांवों में समितियों का गठन किया जायेगा. इसमें बिचौलियागिरी नहीं चलेगी.’ सीएम ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत इस वर्ष 18 हजार महिलाओं को रसोई गैस व चूल्हा दिया जायेगा. उन्होंने यह भी दोहराया कि इस वर्ष के अंत तक हर छोटे-बड़े गांवों का विद्युतीकरण किया जायेगा.
झारखंड में लाह व तसर का वैल्यू एडेड प्लांट खुलेगा : सीएम
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल, कोल्हान के आयुक्त ब्रजमोहन कुमार, सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, विधायक दशरथ गागराई, आरकेएफएल के चैयरमेन एमपी जालान, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड संपत कुमार, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, आरएसबी के चैयरमेन एसके बेहरा, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला के उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारी.
बुलेट ट्रेन की बोगियां भी बनेंगी प्लांट में
1500 लोगों को मिलेगा रोजगार, एक वर्ष में शुरू होगा उत्पादन
सरायकेला : सरायकेला के दुगनी में रामकृष्णा फोर्जिंग के सांतवें फेज का शिलान्यास सीएम रघुवर दास ने किया. 24 एकड़ भूमि में स्थापित होनेवाली उक्त जमीन को आयडा ने अधिग्रहित किया था, जिसे बाद में कंपनी ने आयडा से लिया है. 750 करोड़ की लागत से स्थापित उक्त इकाई से एक साल में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है. कंपनी में 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा. रामकृष्ण ग्रुप के एचआर हेड भूपेन लाहिरी ने बताया कि कंपनी में रेलवे की बोगी व हवाई जहाज के पार्ट्स के अलावा ऑटो सेक्टर के भी पार्ट्स तैयार होंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपने बुलेट ट्रेन की बोगियां भी बनेंगी. इसके अतिरिक्त हाइस्पीड ट्रेनों के लिए भी बोगियां बनायी जायेंगी.
उद्योग ऐसी जगह लगे कि लोग विस्थापित न हों : गिलुवा
सिंहभूम के सांसद सह प्रदेश भाजपाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि कोल्हान में काफी लोग वनोपजों के सहारे जीवन यापन करते हैं. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में तसर व लाह आधारित उद्योग लगाने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड के तहत हुए कार्यों के जमीन पर उतरने से बेरोजगारी दूर हो रही है, लोगों की जीवन शैली बदल रही है. उन्होंने उद्योग ऐसे जगह लगाने की हिमायत की, जिससे लोगों को विस्थापित न होना पड़े.
लक्ष्मण गिलुवा, सांसद सह प्रदेश भाजपाध्यक्ष, खरसावां
तसर उद्योग के बंद सीएफसी को चालू करें : गागराई
विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां में सिल्क पार्क की स्वीकृति देने के लिए सीएम का आभार जताते हुए उनका ध्यान खरसावां-कुचाई में सिल्क के कपडों की बुनाई के लिए खोले गये 38 में से 32 बंद पड़े केंद्रों की ओर दिलाया. उन्होंने कहा कि इनके बंद होने से बड़ी संख्या में महिलाएं बेरोजगार हो गयी हैं. उन्होंने बंद केंद्रों को चालू कर महिलाओं को पुन: स्वरोजगार से जोड़ने का आग्रह किया. बंद पड़े अभिजीत प्लांट व सृजन स्टील प्लांट को चालू करने तथा कोलाबीरा के मेटालसा, स्ट्रिप ह्वील्स में स्थानीय लोगों को नौकरी दिलाने की मांग भी की.
दशरथ गागराई, विधायक, खरसावां
नये प्लांट में जापानी तकनीक से बनेगी ट्रेनों की बोगी : एमपी जालान
आरकेएफएल के चैयरमेन एमपी जालान ने कहा कि आरकेएफएल के सातवें प्लांट में जापान से टेक्नोलॉजी लाकर रेलवे की बोगी बनायेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम व पीएम ने उद्योग का सकारात्मक माहौल तैयार किया है. पहली बार एहसास हो रहा है कि सरकार उद्योगपतियों के साथ खड़ी है. सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से उद्योगों को काफी लाभ पहुंचा है. उन्होंने कहा कि 1981 में पांच लोगों के साथ आरकेएफएल की शुरुआत की थी, आज इस परिवार में पांच हजार से अधिक लोग हैं.
वर्तमान में दो लाख टन उत्पादन हो रहा है, नया प्लांट चालू हो जाने पर यह बढ़कर चार लाख टन हो जायेगा. जालान ने सीएम से रांची में रेलवे के पर्चेज व रक्षा विभाग का कार्यालय खुलवाने की मांग की, ताकि उनके सामानों की खरीदारी हो सके. उन्होंने पूर्वी क्षेत्र में ट्रैक्टर व दुपहिया वाहनों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं होने की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री से वहां ऐसे प्लांट खोलवाने की पहल करने को कहा.
उद्योगों के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया 21 दिनों में : वर्णवाल
खनन व भूतत्व विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि तीन साल में औद्योगिक विकास को पंख लग गये हैं. उद्योग, खनन व भूतत्व विभाग उद्योगपतियों की समस्याओं का ससमय निदान करेगा. जमीन आवंटन की प्रक्रिया 21 दिनों में पूरी होगी. उद्योगपति नये उद्योगों के प्रस्ताव तैयार करें, सरकार उनके साथ खड़ी होगी. आरकेएफएल को एक माह के भीतर जमीन उपलब्ध करायी गयी है. इस प्लांट में दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement