33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : साहिबगंज और मिर्जाचौकी को रेलवे रैक लोडिंग का मिला CTO, पत्थर व्यवसायी और मजदूरों में खुशी की लहर

साहिबगंज जिले के दो रेलवे रैक प्वाइंट को कंडीशनल सीटीओ मिलने से अब स्टोन चिप्स की लोडिंग एक बार फिर से शुरू होगी. बता दें कि लोडिंग बंद होने से जहां रेलवे को हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा था, वहीं पत्थर व्यवसायी और मजदूरों को भी आर्थिक हानि हो रही थी.

साहिबगंज, नवीन कुमार : साहिबगंज जिले के पत्थर व्यवसायी और मजदूरों को तोहफा मिला है. झारखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार 11 मार्च, 2023 को जिले के दो रेलवे रैक प्वाइंट को सीटीओ दिया है. वहीं, एक रेलवे रैक लोडिंग प्वाइंट को अब भी सीटीओ नहीं दिया गया है. बोर्ड ने साहिबगंज रेलवे रैक लोडिंग प्वाइंट और मिर्जाचौकी रेलवे रैक लोडिंग प्वाइंट को सीटीओ दिया है. सीटीओ मिलने के बाद जिले के ये दो रेलवे रैक लोडिंग प्वाइंट में एक बार फिर से स्टोन चिप्स का लोडिंग शुरू हो जाएगा. बता दें कि गत 23 फरवरी से ही लोडिंग प्वाइंट से स्टोन चिप्स का लोडिंग बंद है.

मालदा रेल मंडल का दो रेलवे रैक प्वाइंट को मिला कंडीशनल सीटीओ

झारखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने मालदा रेल मंडल के दो रेलवे रैक प्वाइंट को कंडीशनल सीटीओ 31 मार्च तक दिया है. जिसमें साहिबगंज रेलवे माल गोदाम और मिर्जाचौकी रेलवे रैक प्वाइंट को दिया गया है. वहीं, पूर्व में रेलवे के सात लोडिंग प्वाइंट के लिए सीटीओ मिला है. अब रेलवे को 10 रेलवे रैक प्वाइंट में से नौ का सीटीओ मिल चुका है. तीनपहाड़ रेलवे रैक प्वाइंट का सीटीओ नहीं मिला है. इधर, सीटीओ मिलने से पत्थर व्यवसायी और मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

लोडिंग बंद होने से रेलवे को करोड़ों का हो रहा था राजस्व नुकसान

मालूम हो कि रैक प्वाइंट से स्टोन चिप्स की लोडिंग बंद होने से रेलवे को हर दिन करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था. वहीं, लोडिंग चालू होने से पत्थर व्यवसायी समेत मजदूरों को काफी राहत मिलने वाली है.

Also Read: साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी व मजदूरों को होली का तोहफा, 7 रैक प्वाइंट में फिर शुरू होगी स्टोन चिप्स की लोडिंग

31 मार्च तक दो रैक प्वाइंट को कंडीशनल सीटीओ मिला : डीसी

इस संबंध में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि रेलवे के दो रैक प्वाइंट को 31 मार्च तक कंडीशनल सीटीओ मिला है. पूर्व में सात सीटीओ मिला था. सीटीओ मिलने से अब स्टोन चिप्स की लोडिंग शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें