25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rebika Murder case: समुदाय विशेष ने पहाड़िया जनजाति के 50 से अधिक बेटियों पर जमा रखा है कब्जा : शिवशंकर

Rebika Murder case: रेबिका हत्याकांड को लेकर पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव ने कहा कि साजिश के तहत एक खास समुदाय के लोग रैकेट चलाकर आदिवासी और पहाड़िया जनजाति की बेटी माटी और रोटी पर कब्जा करने में लगे हैं.

Rebika Murder case: साहिबगंज के बोरियो की रेबिका हत्याकांड धीरे-धीरे राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. बुधवार को 21 सदस्यीय प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा रांची का एक शिष्टमंडल बोरियो पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले. परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कहा कि भाजपा उनके परिवार के साथ है. साहिबगंज परिसदन में बुधवार की देर शाम पत्रकार वार्ता में शिवशंकर उरांव ने कहा कि शोक संपत परिवार के साथ हैं. कहा कि भाजपा राज्य की हेमंत सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक लोग को सरकारी नौकरी और अनाथ हुए रबिका के पुत्री की पढ़ाई व भरण पोषण का पूरा खर्चा उठाने की मांग करती है.

पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव ने कहा कि संताल परगना समेत पूरे झारखंड में दबे कुचले आदिवासी और पहाड़िया आदिम जनजाति की बेटी माटी और रोटी के खतरे में पड़ गयी है. कहा कि साजिश के तहत एक खास समुदाय के लोग रैकेट चलाकर आदिवासी और पहाड़िया जनजाति की बेटी माटी और रोटी पर कब्जा करने में लगे हैं. आदिवासियों आदिम जनजातियों की हितैषी माने जाने जेएमएम और कांग्रेस की सरकार इनके हितों की रक्षा करने में नाकाम रही है. आदिवासियों और पहाड़ियों की बहू बेटी की इज्जत आबरू से खिलवाड़ कर रहे हैं.

Also Read: रेबिका हत्याकांड पर झारखंड विधानसभा में मचा हंगामा, रणधीर सिंह मार्शल आउट, CM ने कही ये बात

कहा कि जानकारी मिली है कि संताल परगना में आदिवासी और पहाड़िया बच्चों के लिए कल्याण विभाग से संचालित आवासीय विद्यालयों में पढ़ने के दौरान ही एक खास समुदाय द्वारा बेटियों को टारगेट किया जाता है. तरह तरह का प्रलोभन देकर उसको अपने जाल में फंसाया जाता है. कहा कि वे जल्दी इसकी रिपोर्ट बनाकर भाजपा के आलाकमान को सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा जघन्य कांड की कड़ी निंदा करती है. शिष्टमंडल में महेशपुर के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, एसटी मोर्चा प्रदेश प्रभारी राम कुमार पाहन, पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, पूर्व विधायक ताला मरांडी आदि शामिल थे.

हत्यारे दबंग हैं, हमें भी मरवा सकते हैं, प्लीज हमें बचा लीजिए

हत्यारे काफी दबंग हैं, हमें भी मरवा सकते हैं, प्लीज हमें और हमारे परिवार को बचा लीजिए. उक्त गुहार रेबिका के पिता और उसके परिजनों ने मीडिया के सामने कही है. कहा कि पुलिस से ये आशंका व्यक्त कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है. रेबिका हत्याकांड के बाद से ही उसका पूरा परिवार सदमे में है, भय के साये में जी रहा है. घटना के बाद से भय के साये में घुट घुट के जी रहे पिता सूर्या पहाड़िया, बहन शीला पहाड़िया, भाई अर्सन मालतो ने मीडिया के सामने हाथ जोड़कर कहा कि सर हमें बचा लीजिए उनकी बेटी के हत्यारे काफी दबंग और पैसे वाला है उन लोगों को अपने गांव से हाट -बाजार आने में भी डर लग रहा है. कभी भी उन लोगों की जान ले सकते हैं. प्रशासन की ओर से अब तक उन लोगों को कोई भी सहायता उपलब्ध नहीं कराया गया है. यहां तक की अंतिम संस्कार के लिए जो भी खर्च हुए वह परिजनों को ही वहन करना पड़ा है.

पुलिस के पहुंचने के पहले ही कई बोटियों को निगल गया कुत्ता

रेबिका हत्याकांड काफी सुर्खियों में है. मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है की हत्यारों ने आखिर राबिका के कितने टुकड़े किए? फिलहाल पुलिस ने रेबिका के शव के 19 टुकड़ों को बरामद किया है. वहीं शव का सबसे महत्वपूर्ण अंग सिर को पुलिस नहीं तालश सकी है. दरअसल पुलिस को शनिवार की देर शाम बोरियो संताली गांव में संचालित एक आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में एक बोरा में टुकड़े-टुकड़े रखे गये शव की जानकारी मिली थी. लोगों ने बताया था कि बोरे में रखे शव के टुकड़े को कुत्ते और सूअर नोच नोच कर खा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो कुछ कुत्ते और सूअर को शव के टुकड़े को नोंचकर खाते भी देखा था. वहीं कुछ टुकड़े को पुलिस सुनसान खेत के अलग-अलग इलाकों से बरामद किया था. ऐसे में रबिका के शव के शेष टुकड़े को पुलिस द्वारा खोज लिए जाने की बात कहना बेईमानी होगी.

शव मिलने की खबर से कांप गया था हत्यारा दिलदार

बोरियो संताली गांव में आंगनबाड़ी के पास बोरे से शव मिलने की सूचना से ही कांप गया था हत्यारा दिलदार. दरअसल, शुक्रवार को दिलदार ने बोरियो थाना पत्नी रेबिका के बिना बताए कहीं लापता होने का सनहा दर्ज कराया था. इससे पहले कि पुलिस मामले की तह तक छानबीन कर पाती, शनिवार की शाम को उन्हें सूचना बोरियो संथाली गांव में टुकड़ों में काट कर रखा गया. एक शव होने की सूचना मिली थी. चूंकि दिलदार ने भी थाने में अपनी पत्नी के लापता होने की सनहा दर्ज करवाई थी. इस कारण किसी ने उनको भी यह सूचना दी थी. सूत्रों की मानें कि उस समय दिलदार अपने तीन दोस्तों के साथ थे, और जैसे ही उसको शव मिलने की सूचना मिली वह गायब हो गया. बाद में किसी ने फोन पर पुलिस को दिलदार के किसी खास स्थान पर होने की सूचना दी थी, उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए नहीं तो वह फरार हो जायेगा. सूचना के बाद पुलिस ने सबसे पहले दिलदार को ही दबोचा था, जिसके बाद इस पूरे मामले का धीरे-धीरे खुलासा हुआ.

रेबिका के परिजन को सरकार दे मुआवजा : भाजपा महिला मोर्चा

बोरियो प्रखंड में रेबिका हत्याकांड की जांच के लिए बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री डॉ सीमा सिंह के नेतृत्व में टीम बोरियो पहुंची. और उनके माता-पिता और बहन से बात की. मृतिका रेबिका पहाड़िन के माता, पिता, तीन बहन, दो भाई एवं एक पुत्री से महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने बात की. परिवारवालों ने सुरक्षा की मांग की है उनकी मांग है सुरक्षा प्रदान किया जाये, साथ ही 50 लाख की राशि मुआवजा के तौर पर दिया जाये. अपराध में संलिप्त लोगों को फांसी की सजा मिले. डॉ सीमा सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार महिला विरोधी मानसिकता से काम कर रही है. मोर्चा की बहनें पीड़िता के परिवार को न्याय और सुरक्षा की मांग वर्तमान सरकार से कर रही हैं. जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक विरोध जारी रहेगा. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिता सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार में आदिवासी व गैर आदिवासी महिलाएं असुरक्षित हैं. उन्होंने सरकार से उचित मुवावजा, परिजनों को सुरक्षा, एक सदस्य को नौकरी एवं मृतका के बेटी को नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है.

रेबिका के परिजनों को हर संभव मदद का दिया भरोसा : दीपक ठाकुर

जिले के बोरियो में हुए रेबिका पहाड़िन हत्याकांड मामले को लेकर बुधवार को बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर के नेतृत्व में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रेबिका पहाड़िन के गांव गोंडा पहाड़ पहुंच और परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहीं, प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर परिजनों से पुलिस द्वारा दोषियों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की जानकारी ली गयी. वहीं, संगठन ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से एक माह के भीतर फांसी हो. उन्होंने कहा कि हिन्दू को जागने की दरकार है. अल्पसंख्यक लड़के सुदूरवर्ती इलाके का फायदा उठाकर या अन्य तरह का प्रलोभन देकर पहाड़िया लड़कियों को शिकार बनाते हैं. कहा कि आदिवासी बेटी की निर्मम हत्या पर राज्य सरकार चुप्पी साधी है.

वहीं, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर और संथाल परगना के मातृ शक्ति प्रमुख शशी शर्मा मृतका रेबिका पहाड़िन के माता, पिता, बहन व भाई से कमरे में जाकर भी बात की. मौके पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री काली चरण, जिला मंत्री गोपाल चंद्र, बजरंग दल जिला संयोजक कारण सिंह यादव, जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल अर्जुन कुमार, प्रखंड मंत्री रवि कुमार साह, अभिषेक कुमार यादव, सोनू यादव, मुरारी कुमार, राहुल कुमार साह, भगवान यादव, मातृ शक्ति संथाल परगना प्रमुख शशी शर्मा, सोनी दुबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें