साहिबगंज.शहर के पुरानी साहिबगंज में भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन गुरुवार की सुबह 11 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने बताया कि सुबह 9 बजे कार्यालय में पूजा अर्चना शुरू होगी. तीन मंजिला कार्यालय में सबसे नीचे मीटिंग हाॅल, दूसरे तल्ले में पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष व तीसरे तल्ले में सभा कक्ष, अतिथि गृह व शयन कक्ष होगा, जिसका निर्माण एजेंसी की ओर से किया जायेगा. बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, वनांचल ट्रेन से साहिबगंज सुबह 7 बजे पहुंचेंगे. कार्यकर्ता उनका स्वागत स्टेशन में करेंगे. इसके बाद परिसदन में जलपान कर सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे. भूमि पूजन करने के बाद मु्फ्फसिल थाना के नजदीक गौशाला जायेंगे, जहां पर गाय का पूजन कर पौधारोपण करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से गोड्डा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. इधर पूर्व विधायक अनंत ओझा, रामानंद साह, संजय पटेल तैयारी में जूट गये हैं. भूमि पूजन कार्यक्रम में जिले भर से पार्टी के पदाधिकारी पहुंचेंगे. गंगा स्नान करने की भी संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है