उधवा. प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं धर्मगुरुओं के साथ शत-प्रतिशत टीकाकरण व जीरो डोज कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ जयंत कुमार तिवारी ने की. उन्मुखीकरण कार्यशाला में बीडीओ ने सभी प्रतिभागियों को टीकाकरण के महत्व एवं इससे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी. कहा कि टीकाकरण सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है. साथ ही अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण से जोड़ने का कार्य करें. बीपीएम अमित कुमार ने टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं धर्मगुरुओं से सहयोग की अपील की. बताया कि टीकाकरण सभी के लिए बिल्कुल सुरक्षित एवं असरदार है. कहा कि 12 प्रकार के जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है. वहीं अनुमंडल समन्वयक विशाल वैभव ने बताया कि भारत सरकार जीरो डोज कार्यक्रम झारखंड के केवल एक जिला साहिबगंज में चलाया जा रहा है. मौके पर प्रखंड प्रमुख स्टेनशीला सोरेन, उप प्रमुख मामलोत शेख, मुखिया साहिदुल रहमान, जियाउल हक उर्फ शास्त्री, सीता पहाड़िन, वीसीसीएम अभिषेक कुमार, नवाब हसन, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है