उधवा.प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादिर टोला में बुधवार को आठवां क्लास के पास आउट बच्चों का विदाई समारोह का आयोजिन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि दियारा क्षेत्र में काफी होनहार छात्र हैं, जिन्हें उच्च स्तरीय शिक्षा में काफी परेशानी होती है. इसलिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा क्षेत्र में बहस हो इसको लेकर राजमहल विधायक लगातार प्रयासरत हैं. वहीं विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल रज्जाक ने विद्यालय की ओर से राजमहल विधायक के नाम एक मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि विद्यालय को अपग्रेड कर हाई स्कूल किया जाये. साथ ही 11 क्षेत्र 3 महीना बाढ़ से ग्रसित हो जाता है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है, तो दियारा क्षेत्र में ही उच्च स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था हो. आठवां के पास ऑटो बच्चों का रिजल्ट विधायक प्रतिनिधि के हाथों वितरण भी किया गया. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बाबू, मोहम्मद तजरुल हक, गुलाम सरवर, जहांगीर शेख सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है