27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर 11 जून को महाधरना

गाड़ी नंबर 53022 डाउन साहिबगंज अजीमगंज पैसेंजर जिसका ठहराव बिंदुवासिनी हॉल्ट में नहीं

बरहरवा.मालदा रेल मंडल अंतर्गत बिन्दुवासिनी रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर 11 जून को महाधरना का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी रेल संघर्ष समिति के मोहम्मद इकबाल ने बताया कि बिंदुवासिनी रेल संघर्ष समिति की बैठक बिंदुपाड़ा पंचायत भवन में मोहम्मद नईम की अध्यक्षता में संपन्न होने के बाद सर्वसम्मति से विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर महाधरना का निर्णय लिया गया है. मोहम्मद इकबाल ने कहा बिंदुवासिनी हॉल्ट पर 10 ट्रेन का ठहराव था, आज वहां तीन गाड़ियों का ठहराव में सीमित हो गया है. पूर्व की भांति 7 गाड़ी को चलाने तथा उसके ठहराव को लेकर 28 जनवरी 2025 को मांग पत्र रेल प्रशासन के बारे में पदाधिकारी को सौंपा गया तथा डीआरएम मालदा, जीएम पूर्वी रेलवे तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ सांसद एम रहीम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मिले. इसी दौर में 15 ,16 ,17 फरवरी 2025 को तीन दिवसीय धरना बिंदुवासिनी हॉल्ट में संपन्न हुई. इस दौर में दो गाड़ी क्रमशः 53433 आप एवं 53434 डाउन का महाप्रबंधक के अनुमोदन के बाद 24 मार्च को रेलवे बोर्ड को अनुमोदन के लिए भेजा गया लेकिन अब तक रेलवे बोर्ड से अनुमोदन नहीं आया है. एक दूसरी गाड़ी नंबर 53022 डाउन साहिबगंज अजीमगंज पैसेंजर जिसका ठहराव बिंदुवासिनी हॉल्ट में नहीं है. 53021 अप, जिसका ठहराव बिंदुवासिनी हॉल्ट में है. यह क्षेत्र के लोगों का जिला हेड क्वार्टर साहिबगंज होने के नाते लोग साहिबगंज जाते हैं लेकिन लौटने का कोई गाड़ी नहीं है. अतः इस गाड़ी का ठहराव जरूरी है. जिला के उपायुक्त व रेल प्रशासन को इस गाड़ी के ठहराव के लिए चिट्ठी भी लिखा गया है. रेल प्रशासन के धीमी चाल से आम जनता परेशान है. इस कड़ी में 11 जून 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिंदुबासिनी स्टेशन प्रांगण में महाधरना होगी. मौके पर शरीफुल इस्लाम, असगर आलम, नईम अख्तर एवं तौफीक आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel