39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

740 ग्राम गांजा जब्त, तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कार्रवाई. गुप्त सूचना पर तलबड़िया व कटहलबाड़ी में रांगा थाना पुलिस ने की छापेमारी

पतना. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को रांगा थाना पुलिस द्वारा तलबड़िया व कटहलबाड़ी में छापेमारी कर अवैध रूप से गांजा की बिक्री करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रांगा थाना क्षेत्र के तलबड़िया निवासी प्रधान मुर्मू अपने घर में गांजा की बिक्री कर रहा है. सूचना के सत्यापन व कार्रवाई हेतु बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में पुलिस ने प्रधान मुर्मू के घर की तलाशी ली, जहां उनके घर पर काले पॉलिथीन में रखे 11 पैकेट व खुला करीब 125.57 ग्राम गांजा बरामद किया एवं प्रधान मुर्मू को हिरासत में ले लिया. इसके बाद प्रधान मुर्मू की निशानदेही पर पुलिस ने राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गोबर गाड़ी निवासी इलियास नाबाद के घर पर तलाशी ली, जहां लकड़ी की छोटे अलमारी में रखे कुल 614.79 ग्राम गांजा बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. पुलिसिया पूछताछ में इलियास नाबाद ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर केलाबाड़ी निवासी डॉक्टर साहा के माध्यम से गांजा सप्लाई करता था. पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 21, 22 मादक पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत कांड संख्या 46/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जामुदा, थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह, सअनि ज्योति देवी, होमगार्ड चंदना कुमारी, जयप्रकाश यादव, शंकर रजवार, सिमोन हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें