साहिबगंज.तालझारी प्रखंड क्षेत्र के कल्याणी पंचायत भवन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत मोतीझरना सीएलएफ में बुधवार को एक दिवसीय मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसरों से जोड़ना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत सीआइएफ अध्यक्ष अनिता देवी ने की. इसके पश्चात योजना से संबंधित जानकारियां युवाओं को दी गयी. ग्रामीण युवाओं को बताया गया कि डीडीयू जीकेवाइ के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि रिटेल, होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिशियन, सिलाई, आइटी में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. कोर्स पूर्ण होने के पश्चात प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. मुख्य अतिथि डीएम स्किल राजेंद्र कुमार, वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, बीपीएम सरफराज नवाज, जिला समन्वयक आसिफ इकबाल, परियोजना पदाधिकारी अनंत सिन्हा, सीसी संतोष कुमार और बीएपी नसीफा खातून उपस्थित रहीं. जिला प्रबंधक स्किल ने युवाओं से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनायें. कार्यक्रम में लगभग 35 युवाओं ने भाग लिया. ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी की गयी. सीएलएफ की टीम, स्वयं सहायता समूह की दीदियों, डीडीयू जीकेवाइ के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है