36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेविका-सहायिका पद पर नियुक्ति के लिए रोस्टर करें तैयार : डीसी

आंगनबाड़ी केंद्र की जानकारी ली

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बीती शाम कार्यालय प्रकोष्ठ में समाज कल्याण विभाग, जिला बाल कल्याण और बाल संरक्षण कमेटी से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक में योजनाओं की प्रगति का आकलन किया गया और संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. डीसी ने आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों को जल्द भरने को कहा. डीसी ने डीएमएफटी मद से निर्माण हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र की जानकारी ली, जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं है वहां जल्द से जल्द विद्युत विभाग को कनेक्शन देने का निर्देश दिया. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर ऐप, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीसी ने इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में डीसी ने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन सुचारू रूप से संचालित हो. कहा कि प्रत्येक दिन केंद्रों की जियो-टैग की गई तस्वीरें संबंधित ग्रुप में भेंजे, जिससे नियमित निगरानी संभव हो सके. साथ ही सेविका-सहायिका का रोस्टर तैयार कर रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने के भी आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, प्रखंड बाल संरक्षण पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षक आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel