पतना. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव विजय पाल गुरिया व वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी सुभाष द्विवेदी ने बुधवार को बरहरवा प्रखंड में संचालित सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. जहां दोनों अधिकारियों ने सर्वप्रथम बिंदुपाड़ा पंचायत पहुंचकर पंचायत भवन पहुंचे और योजनाओं की जानकारी ली. जिसके बाद योजना स्थल जाकर योजनाओं की जांच की. वहां उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया एवं स्थानीय ग्रामीणों से पेंशन व सखी मंडल की महिलाओं से लखपति योजनाओं की जानकारी भी ली. तत्पश्चात टीम ने मयूरकोला पंचायत भवन पहुंचकर सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने पुलिया, आवास, सड़क, राशन, मनरेगा सहित अन्य कार्य व योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी यहाँ की योजनाओं से काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने प्रखंड के पंचायतों में किये जा रहे कार्य के तरीकों को अन्य जिलों के प्रखंडो में भी किये जाने के लिए प्रेरित करने की बात कही. निरीक्षण के पश्चात दोनों अधिकारी बरहरवा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास ने दोनों पदाधिकारियों का बुके देकर स्वागत किया. मौके पर बीपीआरओ अरुण कुमार साहा, मनरेगा बीपीओ जेनी बिभा किस्कु, विजय कुमार, ऐई फ्रांसिस किस्कु के अलावे पंचायत के मुखिया, पंसस, रोजगार सेवक, जेई सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है