21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण. गंगा प्रवाह यात्रा की टीम ने कई घाटों का जाना हाल

गंगा की अवरूद्ध धारा पर जतायी चिंता बुधवार को नवगठित गंगा प्रवाह यात्रा की 20 सदस्यीय टीम ने जिले के कई गंगा घाटों का जायजा लेकर लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है. इस दौरान सकुंतला सहाय घाट, बिजली घाट, पुरानी साहिबगंज घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान कम पानी की वजह […]

गंगा की अवरूद्ध धारा पर जतायी चिंता

बुधवार को नवगठित गंगा प्रवाह यात्रा की 20 सदस्यीय टीम ने जिले के कई गंगा घाटों का जायजा लेकर लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है. इस दौरान सकुंतला सहाय घाट, बिजली घाट, पुरानी साहिबगंज घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान कम पानी की वजह से कई जगह टीम की नांव फंस गयी.
साहिबगंज : साहिबगंज शहर के सकुंतला सहाय गंगा घाट, बिजली घाट, पुरानी साहिबगंज घाट, कबूतर खोपी गंगा घाट में गंगा का जलस्तर काफी कम होने व गंगा का प्रवाह रूक जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर व महाविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र के प्रोफेसर डॉ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में नवगठित गंगा प्रवाह यात्रा सदस्यों की 20 सदस्यीय टीम बुधवार को सुबह सात बजे नाव के माध्यम से हर प्रसाद के रामपुर स्थित गंगा के बंद पड़े मुहाने के लिए गंगा घाट से निकाली.
पर आधे रास्ते में ही नाव कम पानी रहने के कारण आगे नहीं बढ़ पायी. टीम के पदाधिकारी व पुरुष व महिला सदस्यों ने नाव से उतरकर पैदल पानी में लंबी दूरी तय कर गंगा के बंद पड़े मुहाने तक पहुंची. मुहाने पर देखा कि वर्तमान समय में गंगा का पानी रामपुर होकर थोड़ा बहुत आ रहा है. पर प्रवाह अवरूद्ध है. वही टीम के सदस्यों ने गंगा भ्रमण के दौरान गंगा की दयनीय स्थित पर चिंता व्यक्त की और बीच गंगा में खड़े होकर संकल्प लिया कि गंगा का प्रवाह जो रुका हुआ है. उसे खोलवाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जायेगा. मां गंगा को स्वच्छ बनाये रखने के लिये लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा.
गंगा को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
गंगा की स्थिति दयनीय पर जतायी चिंता
साहिबगंज महाविद्यालय के भूगर्भ विभाग के प्रो डॉ रंजीत सिंह ने कहा कि रामपुर में गंगा का मुहाना बंद हो जाने से गंगा का प्रवाह रूक गया है. जिसके कारण गंगा की स्थिति दयनीय हो गयी है. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार के अलावे स्थानीय लोगों को भी गंभीरता पूर्वक सोंचने की जरूरत है.
यात्रा कर लोगों को जागरूक किया
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने कहा कि नव गठित गंगा प्रवाह यात्रा टीम अच्छा संदेश दे रही है. इसके लिए शहर के हरेक वर्ग के लोगों को जागरूक होना होगा. तभी हमलोग गंगा के बंद पड़े प्रवाह को चालू कर सकते है. सरकार को इस बड़ी समस्या से अवगत करा सकते है. रही बात गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने की तो केंद्र व राज्य सरकार नमामि गंगे परियोजना के तहत कार्य कर रही है. लेकिन यह योजना तभी सफल होगी जब शहर के लोगों का भरपूर समर्थन अभियान को मिलेगा.
कौन कौन थे उपस्थित
20 सदस्यीय टीम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, प्रो डॉ रंजीत सिंह, समाजिक कार्यकर्ता आनंद मोदी, कपीलदेव दास, कल्याणी कुमारी, एकलाख नदीम, छात्रनायक अवधेश रविदास, एनएसएस के चितरंजन कुमार, मनोज कुमार, महिला सामख्या के सुजाता राय निरोजनी, मनोज कुमार सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों पत्रकार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें