पतना : बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर रांगा थाना क्षेत्र के इमलीगाछी के समीप शनिवार को एक ऑटो जेएच18 बी 5868 में 10 यात्री घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक बरहरवा से ऑटो यात्रियों को लेकर अहले सुबह बरहेट की ओर जा रहा था. ऑटो काफी तेज गति होने के कारण इमलीगाछी के समीप पलट गया. जिसमें सवार करीब 10 यात्री घायल हो गये. घायल नैमुद्दीन अंसारी, ऐनुल अंसारी, कलुमुद्दीन अंसारी, तलमुद्दीन अंसारी
, मोरसलीम अंसारी, समसुल अंसारी, अजमल अंसारी, नाजिर अंसारी, रौशन खातून का इलाज शीतल अस्पताल केंदुआ में कराया गया. जहां डॉ गिरि ने प्राथमिक इलाज के बाद कुछ यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही रांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची ऑटो जब्त कर मामला दर्ज कर लिया. मौके से चालक फरार है.