सदर प्रखंड के छोटी कोदरजन्ना बीनटोला की है घटना
Advertisement
11 हजार एलटी तार की चपेट में आने से महिला की मौत
सदर प्रखंड के छोटी कोदरजन्ना बीनटोला की है घटना ग्रामीणों ने कहा तार काफी नीचे रहने के कारण हुआ हादसा साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना बीना टोला में बांस लेकर अपने घर जा रही वीन टोला निवासी मो सज्जाद की पत्नी असगरी बीबी (50)की मौत शनिवार को सुबह आठ बजे 11 हजार […]
ग्रामीणों ने कहा तार काफी नीचे रहने के कारण हुआ हादसा
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना बीना टोला में बांस लेकर अपने घर जा रही वीन टोला निवासी मो सज्जाद की पत्नी असगरी बीबी (50)की मौत शनिवार को सुबह आठ बजे 11 हजार के उच्च क्षमता वाले विद्युत तार की चपेट में आने से हो गयी. महिला के पति मो सज्जाद ने बताया कि मेरी पत्नी बांस लेकर घर आ रही थी इसी क्रम में 11 हजार के तार काफी नीचे रहने के कारण बांस तार से टकराकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
खबर सुनते ही परिजनों के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने घर लाया. मृतिका के घर व आस पास मुहल्लों में मातमी सन्नाटा पसर गया. वही बीन टोला के ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दो वर्षों विद्युत तार काफी नीचे झूला हुआ है. यही कारण है कि आये दिन इस तरह की घटना होती रहती है. पर विद्युत विभाग तार को ऊपर उठाने का कतई प्रयास नहीं करते है. सनहा दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement