उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत स्थित फुदकीपुर नयाटोला में बीती सोमवार की रात्रि में हुई तीन घरों में चोरी मामले में राधानगर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया है. राधानगर थाना परिसर में बुधवार को पुलिस कप्तान सुनील भास्कर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीती सोमवार की रात्रि को फुदकीपुर में एक विधवा सहित तीन लोगों के घर में चोरी की घटना को शिवचरण मंडल सहित चार लोगों ने अंजाम दिया था.
वहीं मामले में चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. शिवचरण मंडल पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि पकड़ाये गये सभी से कड़ी पूछताछ के बाद उनलोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मौके पर पुलिस इस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद सिंह, राधानगर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार दास, अरुण सिंह, चुरामन हजारी, चंद्रमोहन इंदवार सहित अन्य थे.