Advertisement
बरहेट में 20 जिंदा बम मिला, किया निष्क्रिय
बरहेट : थाना क्षेत्र के तलबड़िया गांव में रविवार को भारतीय स्टेट बैंक के पीछे स्थित पोखर के किनारे से थाना पुलिस ने भारी संख्या में जिंदा बम बरामद किया है. खबर है कि बरामदगी से पूर्व दो बम बलास्ट भी हुए हैं. ग्रामीणों ने बम होने की सूचना पुलिस का दी थी. बम को […]
बरहेट : थाना क्षेत्र के तलबड़िया गांव में रविवार को भारतीय स्टेट बैंक के पीछे स्थित पोखर के किनारे से थाना पुलिस ने भारी संख्या में जिंदा बम बरामद किया है. खबर है कि बरामदगी से पूर्व दो बम बलास्ट भी हुए हैं. ग्रामीणों ने बम होने की सूचना पुलिस का दी थी. बम को कुछ ग्रामीणों ने देखा और यह बात धीरे-धीरे आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों ने बरहेट थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही थाना पुलिस तलबड़िया पोखर के किनारे पहुंच कर सभी बम को निष्क्रिय किया. बम की खबर से पूरे प्रशासन महकमा में हड़कंप मच गया.
कहीं बैंक तो नहीं था टारगेट : अपराधियों द्वारा बैंक के पीछे पोखर के किनारे रखे गये बम कई सवाल खड़ा कर रहा है. अपराधी कहीं बैंक को तो टारगेट नहीं बनाये हुए थे.
एक साथ इतनी भारी संख्या में बम का मिलना यह साफ होता है कि अपराधी कहीं न कहीं किसी को अवश्य टारगेट बनाये हुए थे. हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement