मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में एनएच 80 जाम
Advertisement
प्रदर्शन.सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान कटहलबाड़ी में सोमवार को हुई थी तोड़फोड़
मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में एनएच 80 जाम उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के कटहलबाड़ी भट्टा में बीते सोमवार की रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान मूर्ति तोड़-फोड़ करने के विरोध मे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं धर्म जागरण समिति के नेतृत्व में एनएच 80 पर उधवा चौक जाम […]
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के कटहलबाड़ी भट्टा में बीते सोमवार की रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान मूर्ति तोड़-फोड़ करने के विरोध मे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं धर्म जागरण समिति के नेतृत्व में एनएच 80 पर उधवा चौक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. उधवा पाकीजा मोड़, उधवा चौक लगभग 2 घंटे तक चक्का जाम रहा.
एक ट्रक व चार ट्रैक्टर जब्त
बरहरवा :बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर बरहरवा बाजार के समीप जिला खनन पदाधिकारी फेंकूराम ने बुधवार को बिना माइनिंग चलान व ओवरलोड एक ट्रक व चार ट्रैक्टर को जब्त किया. इन वाहनों को बरहरवा थाना परिसर में रखा गया है. बोरना पहाड़ से तीन ट्रैक्टर जेएच 17 डी 8310, जेएच 18 बी 3185 व एक बिना नंबर का ट्रैक्टर बिना माइनिंग चलान के बोल्डर लेकर जा रहा था. वहीं स्टोन डस्ट लदा ट्रैक्टर जेएच 17 सी9370 व चिप्स से लदा ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 73 सी 7476 स्टोन हिल से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. इस दौरान बरहरवा बाजार के पास डीएमओ ने उक्त वाहनों को रोककर कागजात की जांच की. चलान नहीं रहने व ओवरलोड रहने के कारण उक्त वाहनों को जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई में खान निरीक्षण आशीष काक आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement