साहिबगंज : तालझारी थाना अंतर्गत बेगड़ो पहाड़ निवासी फागू पहाड़िया ने सोमवार को डीसी को आवेदन सौपा. इसमें उन्होंने कहा कि मौजा समदानाला जमाबंदी नं 41, दाग नं 145, 234, 146, 147, 283 कुल रकवा 17 बीघा 12 कट्ठा 10 धूर जमीन बंदरगाह निर्माण हेतु सरकार द्वारा अधिगृहित की गयी है. हमलोग खतियानी रैयत के वारिसान है.
जमीन को धोखाधड़ी से समदानाला के लोग पंजी 11 में अपना नाम दर्ज करवा लिए हैं, जो कि गलत है. मेरे पिता या मेरे दादा द्वारा जमीन को बेची नहीं गयी है. मुआवजा हेतु समदानाला के लोग गलत ढंग से दावा कर रहे हैं. उन्होंने वर्णित मौज की जमीन का मुआवजा राशि समदानाला के लोगों को भुगतान न करके जमीन के खतियानी रैयत के वारिसानों को मुआवजा भुगतान कराने की मांग की है.