साहिबगंज : संयुक्त स्वास्थ्य भवन में सोमवार को आइइसी व बीसीसी कोषांग की कार्यशाला आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ विनोद कुमार ने की. उन्होंने एनआरएचएम कार्यक्रम के तहत चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर व प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जितनी जागरूकता फैलायेंगे उतने ज्यादा लोग इससे लाभान्वित होंगे. साथ ही विभाग अपने लक्ष्य की पूर्ति भी करेगा. मौके पर डीपीएम राजीव कुमार ने प्रचार-प्रसार करने के तरीकों, पोस्टर, बैनर लगाने सहित कई जानकारियां दी. डीपीएम राजीव कुमार ने बताया कि एनआरएचएम के तहत जिले मे जेएसएस के, जेएसवाइ, फैमली प्लानिंग, एमटीसी, टीकाकरण, स्कूल हेल्थ, स्वास्थ्य पखवाड़ा, डब्ल्यूआइएफएस व अन्य प्रोग्राम चलाये जा रहे हैं.
इन सभी प्रोग्राम का प्रचार-प्रसार कर जागरूकता फैलायी जायेगी. मौके पर डॉ पीपी पांडे, डॉ मोहन पासवान, डॉ दिलीप कुमार सहित सभी ब्लॉक के एमओआइसी व बीपीएम मौजूद थे.