20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरेंडर करने की तैयारी में है जेजेएमपी का जोनल कमांडर लवलेश

वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुरियाम खुद और रहने वाला है और उसपर पांच लाख रुपये का इनाम भी है.

रांची. राज्य में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का जोनल कमांडर लवलेश सरेंडर करने की तैयारी में है. इसके लिये वह पुलिस के संपर्क में है. वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुरियाम खुद और रहने वाला है और उसपर पांच लाख रुपये का इनाम भी है. खबर है कि लवलेश गंझू सरेंडर करने के लिए पुलिस अधिकारियों से बातचीत भी कर चुका है. लवलेश के विधि पूर्वक सरेंडर किये जाने के बाद पुलिस के स्तर से उसके सरेंडर को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा की जायेगी. जानकारी के अनुसार, लवलेश के खिलाफ लातेहार सहित अन्य इलाके में कई केस दर्ज हैं. पुलिस अधिकारी उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मामलों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं. वह इनकाउंटर के दौरान कई बार पुलिस से बचकर भाग निकला है. उसकी तलाश में पुलिस लगातार अभियान चला रही था. पुलिस के दबाव में आकर उसने सरेंडर करने का मन बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार, जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात के मई माह में एनकाउंटर में मारे जाने के बाद लवलेश संगठन में अकेला पड़ गया था. वह संगठन के अलग होकर पुलिस से बचने लिए इधर- उधर भागा फिर रहा था. उसके द्वारा दूसरे के नाम पर एक वाहन की खरीदारी भी की गयी थी. लेकिन उसके पास वाहन का इएमआइ भरने के लिए पैसे नहीं थे. संगठन की स्थिति ठीक नहीं होने और संगठन के कमजोर पड़ जाने के कारण उसने अंत में सरेंडर करने का विचार किया. हालांकि अभी पुलिस अधिकारियों के स्तर से लवलेश के सरेंडर किये जाने की पुष्टि नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel