32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

World Bicycle Day: रांची में साइकिल की सवारी बढ़ी, पर्यावरण में कम हुआ 6.5 लाख किलो कार्बन

तीन जून को विश्व साइकिल दिवस है. पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से अब लोग साइकिल की सवारी करने लगे हैं. रांची में भी साइकिल शेयरिंग सिस्टम का क्रेज बढ़ा है. साइकिल राइडिंग से पर्यावरण में 6.5 लाख किलो कार्बन आने से रुका है.

World Bicycle Day: तीन जून को विश्व साइकिल दिवस है. राजधानी रांची में भी साइकिल राइडिंग का क्रेज बढ़ने लगा है. वहीं, साइकिल शेयरिंग सिस्टम से पर्यावरण में कार्बन का प्रवाह भी कम हुआ है. साइकिल राइडिंग के कारण 6.5 लाख किलो कार्बन को पर्यावरण में आने से रोका गया है.

नौ लाख लोगों ने साइकिल की सवारी की

राजधानी रांची में वर्ष 2019 में साइकिल शेयरिंग सिस्टम की शुरुआत हुई. इसके तहत चार्टर्ड बाइक ने 600 साइकिलों से इस सेवा की शुरुआत की. अब तक नौ लाख लोग साइकिल की सवारी कर चुके हैं. साइकिल राइडिंग के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब इसकी संख्या 1200 करने की तैयारी की जा रही है. साइकिल शेयरिंग सिस्टम के तहत राजधानी के कई जगहों पर साइकिल स्टैंड बनाये गये हैं, वहीं स्टैंड की संख्या में बढ़ोतरी की तैयारी हो रही है.

साइकिल का क्रेज बढ़ने से पर्यावरण को लाभ

रांची के चार्टर्ड कंपनी में ऑपरेशन मैनेजर शशि रंजन ने बताया कि राजधानी में इसकी शुरुआत तीन मार्च, 2019 को हुई थी. इसका सबसे ज्यादा फायदा पर्यावरण को है क्योंकि यह साइकिल कार्बन रहित है और इसके आने के बाद लोग वाहन से ज्यादा प्रयोग चार्टर्ड बाइक का कर रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में साइकिल रैली का भी आयोजन किया जा रहा है.

Also Read: World Bicycle Day: आम लोगों की खास सवारी, सेहतमंद रहने के लिए साइकिल का करते हैं उपयोग

चार्टर्ड बाइक का प्रयोग करने के लिए जानिए पूरी प्रक्रिया

चार्टर्ड बाइक का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन पर चार्टर्ड बाइक ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद 50 रुपये का भुगतान करके खाते को सक्रिय करना होता है. यह राशि रिफंडेबल होता है. साथ ही अपने स्वेच्छानुसार मौजूदा सब्सक्रिपशन का चयन भी करना होता है. इस ऐप में रजिस्टर्ड होने के बाद अगर आपको साइकिल का उपयोग करना है, तो निर्धारित साइकिल स्टैंड पर जाकर साइकिल पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. ऐसा करते ही साइकिल का लॉक अपने आप खुल जाएगा और आप उसकी मदद से यात्रा का आनंद ले सकेंगे.

इस साइकिल की यात्रा पूरी करने के बाद ऐसे करें लॉक

चार्टर्ड बाइक का प्रयोग करने के बाद किसी भी डॉक्स पर साइकिल खड़ी कर लॉक कर दें. उसके बाद तुरंत ही मोबाइल एप पर चल रहा मीटर बंद हो जाएगा. खास बात यह है कि मोबाइल एप पर दिए गए ऑप्शन के तहत यदि आप साइकिल को लॉक करने के पूर्व पार्क ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपका मीटर चालू रहेगा और आपके एकाउंट से पैसे भी कटते रहेंगे. इसलिए यदि आप साइकिल की यात्रा जारी रखना चाहते हैं या किसी जरूरी काम के लिए साइकिल लॉक करना चाहते हैं, तो मोबाइल एप पर पार्क ऑप्शन का चयन करें और साइकिल का लॉक खोलने के लिए रेंट ऑप्शन का चयन करें. इससे आपको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.

जानिए क्या है साइकिल का किराया

अगर आप केवल पहले 30 मिनट तक की यात्रा पूर्ण करते हैं, तो इसकी कोई चार्ज नहीं होती. वहीं, उसके बाद 60 मिनट तक के लिए पांच रुपये, 120 मिनट तक के लिए 10 रुपये, दो से तीन घंटे तक के लिए 25 रुपये जैसे अन्य कई चार्ज हैं. लेकिन, अगर आप बिना पैसे दिए चलाना चाहते हैं, तो एक स्टैंड से चलाकर 30 मिनट के अंदर ही दूसरे स्टैंड से लेकर फ्री उपयोग कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं, रांची में ‘देखो अपना देश’ सेमिनार में कई पहलुओं पर हुई चर्चा

इनपुट : महिमा सिंह, रांची.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें