प्रसव के लिए महिला को फ्रेया अस्पताल में भर्ती कराया था : सदर थाना में चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी : अस्पताल के जेनरल मैनेजर ने मारपीट करने का लगाया आरोप वरीय संवाददाता, रांची रातू के कमड़े निवासी कमल किशोर बरियार ने फ्रेया अस्पताल के डॉक्टर श्वेता नारायण व डॉ निधि निकुंज पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. कहा है कि इनकी लापरवाही की वजह से ही उनकी पत्नी सोनाली सिन्हा की मौत हो गयी. इस संबंध में उन्होंने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि छह-सात महीनों से उनकी पत्नी सोनाली सिन्हा गर्भवती थी. महिला डॉक्टर श्वेता नारायण तथा डॉ निधि निकुंज की देखरेख में इलाज हो रहा था. सभी कुछ सामान्य होने पर 23 जून को उन्हें फ्रेया अस्पताल में सुबह नौ बजे 40 हजार रुपये जमा करने के बाद भर्ती कराया गया था. 12 बजे उन्हें ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया. 1:50 में हमें सूचना दी गयी कि लड़की हुई है. कमल किशोर की पत्नी सोनाली सिन्हा ने ऑपरेशन थियेटर से वार्ड में आने के बाद दर्द व उल्टी की शिकायत की. नर्सों ने मामूली बात कहकर उसे टाल दिया. देर रात सोनाली सिन्हा की हालत बिगड़ गयी, लेकिन कई बार फोन करने बाद भी डॉक्टर नहीं आयीं. देर रात करीब 2:45 बजे डॉ निधि निकुंज आयीं, लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं था. 3:00 बजे सोनाली सिन्हा की मौत हो गयी. आरोप लगाया गया है कि अस्पताल प्रबंधन व डॉ श्वेता नारायण व निधि निकुंज की आपराधिक षडयंत्र का नतीज है. इधर, फ्रेया अस्पताल के जेनरल मैनेजर निशांत प्रसाद ने अस्पताल के कर्मियों को पीटने और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप मदन मोहन बरियार व कमल किशोर पर लगाया है. जिसमें उन्होंने कहा कि मारपीट का वीडियो उनके पास है. इस संबंध में उन्होंने उन आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

