9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मचारी राज्य बीमा निगम बीमाकृत व्यक्तियों को देगा ज्यादा सुविधाएं : प्रणय

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) की अधिकारियों के साथ बैठक

: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) की अधिकारियों के साथ बैठक रांची. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) ने राजधानी के होटल मेपल वुड में झारखंड क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें निगम के शाखा प्रबंधक, अधीक्षक के साथ सामाजिक सुरक्षा अधिकारी और लाभार्थी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता पूर्वी क्षेत्र के बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा ने की. इस दौरान निगम के कार्यकलापों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीमा आयुक्त ने बीमाकृत व्यक्तियों को निगम द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश दिया. बैठक में क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने अधिकारियों को अपने कार्यकलापों में सुधार लाने को कहा, ताकि बीमाकृत व्यक्तियों को बेहतर सेवा मुहैया की जा सके. अधिवक्ता आशुतोष आनंद ने कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के तहत अभियोजन की कार्रवाई से जुड़े विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया. मौके पर पर कर्मचारी राज्य बीमा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, रांची के डीन डॉ अशोक कुमार सामंता, राज्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना तिर्की, कर्मचारी राज्य बीमा योजना से डॉ डीके राकेश, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ मधुलिका कुमारी, संयुक्त निदेशक शिवेंद्र कुमार, उप निदेशक राजेंद्र टुड़ू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आश्रित को मिला पेंशन आदेश की प्रति : कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बैठक के दौरान बीमा आयुक्त द्वारा बीमाकृत व्यक्ति स्वर्गीय अजय कुमार तिवारी की आश्रित उनकी पत्नी नीतू तिवारी को पेंशन आदेश की प्रति को सौंपा. विदित हो कि अजय कुमार तिवारी एक दैनिक समाचार पत्र में काम करते थे. काम खत्म कर घर जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के तहत उनके आश्रित को प्रतिमाह 17,040 रुपये पेंशन के रूप में मृत्यु की तिथि से भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel