19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: क्रिसमस पर कैसा रहेगा मौसम, कड़ाके की ठंड के बीच कब से होने वाली है बारिश

Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 से 26 दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान साफ रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियम की वृद्धि की संभावना है.

Jharkhand Weather Forecast: अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद जतायी है. 25 व 26 दिसंबर को सुबह में कोहरा या धुंध रहेगा एवं बाद में आसमान साफ रहेगा. इस तरह क्रिसमस के दिन सुबह में कोहरा या धुंध रह सकता है. इसके बाद आसमान साफ रहने की संभावना है. 27 से 30 दिसंबर तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 से 26 दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान साफ रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियम की वृद्धि की संभावना है. 27 से 30 दिसंबर तक झारखंड में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जतायी जा रही है. 28, 29 व 30 दिसंबर को सामान्यत: बादल छाये रहेंगे और हल्की-हल्की बारिश के आसार हैं.

Also Read: Jharkhand News:ओमिक्रॉन को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन अलर्ट, श्रद्धालुओं की एंट्री के लिए ये है अनिवार्य

रांची का न्यूनतम तापमान गुरुवार को सात डिग्री सेल्सियस रहा. कांके का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुधवार की अपेक्षा न्यूनतम तापमान में रांची और कांके में क्रमश: 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. सुबह में अभी भी कुहासा रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन आसमान साफ रहेगा.

Also Read: Jharkhand News: राजस्थान के रहने वाले दारोगा भूपेंद्र सिंह यादव की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें