28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Weather Forecast Live Update : दिल्ली में हुई हल्की बारिश, झारखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी

Weather Forecast Live Update : देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. झारखंड में मानसून सक्रिय है. पूरे राज्य में बारिश हो रही है. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. मौसम विभाग ने आज राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कल से कहीं-कहीं सामान्य बारिश होने के आसार हैं. राज्य के पलामू प्रमंडल के किसान काफी खुश हैं. अमूमन जून महीने में इन जिलों में सूखा पड़ जाता है. इस बार अच्छी बारिश से किसान बेहद खुश हैं.

लाइव अपडेट

मानसून सक्रिय, कल से सामान्य बारिश

झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. करीब-करीब पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. इससे किसानों के चेहरों पर खुशी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद 23 जून से कहीं-कहीं सामान्य बारिश होगी. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश लातेहार के बालूमाथ में हुई है.

रांची में हुई 210 मिमी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार रविवार की सुबह तक लातेहार में करीब 44 मिमी बारिश हो चुकी थी. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में करीब 38 मिमी बारिश हुई. शनिवार की रात में भी राजधानी में जबरदस्त बारिश हुई थी. रांची में 210 व डालटनगंज में 233 मिमी से अधिक बारिश हुई. रांची में जून माह में अब तक ही करीब 210 मिमी बारिश हो गयी है, जो पूरे माह औसतन 245 मिमी होती है.

दिल्ली में हल्की बारिश, तापमान में आई गिरावट

दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हुई है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश से तापमान में 29 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की गई है.

24 घंटे के दौरान बालूमाथ में सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश लातेहार जिले के बालूमाथ में हुई है. रविवार सुबह तक यहां करीब 44 मिमी बारिश हो चुकी थी. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में करीब 38 मिमी बारिश हुई. शनिवार रात में भी राजधानी में जबरदस्त बारिश हुई थी. इसी तरह रविवार को भी करीब 19 मिमी के आसपास बारिश हुई.

20 जून तक कई जिलों में हुई अच्छी बारिश

लातेहार में अब तक 240 मिमी बारिश हुई है, जबकि जून के शुरुआती 20 दिनों में यहां 90 मिमी बारिश होती है. रांची में जून में अब तक 210 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पूरे माह औसतन 245 मिमी बारिश होती है. जमशेदपुर में करीब 206 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है.

रांची में अब तक 210 मिमी से अधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार एक से 20 जनू के बीच गढ़वा में 126 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि में यहां 70 मिमी बारिश होनी चाहिए. पलामू में 233 मिमी बारिश हुई है. इस अवधि में यहां 58 मिमी बारिश की उम्मीद की जाती है.

अलग-अलग समय में करें रोपा

मौसम केंद्र के ग्रामीण कृषि सेवा ने किसानों को सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों के अंतराल में बिचड़ा तैयार होगा. इससे अलग-अलग समय में रोपा कर सकते हैं. किसान 10 डिसमिल में 16 से 18 किलो धान लगा सकते हैं.

धान की बीज स्थली तैयार कर लें किसान

मौसम विभाग ने आज राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. 23 जून से कहीं-कहीं सामान्य बारिश होगी. मौसम केंद्र के ग्रामीण कृषि सेवा ने किसानों को सलाह दी है कि जिन किसानों ने अब तक धान की बीज स्थली तैयार नहीं की है, वे इसकी तैयारी कर लें. तीन-चार दिनों के अंतराल पर बेड (बीड़ा) तैयार करें.

धान के लिए अनुकूल समय

पलामू प्रमंडल में लगातार बारिश से लतरवाली सब्जियों को नुकसान हो रहा है, लेकिन धान की खेती के लिए यह अनुकूल समय है. किसान खेतों में उतर गये हैं और जुताई में जुट गये हैं.

पलामू प्रमंडल के किसान बेहद खुश

झारखंड के सभी 24 जिलों में मानसून सक्रिय है. पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. राज्य के पलामू प्रमंडल के तीन जिले गढ़वा, पलामू और लातेहार के किसान बेहद खुश हैं क्योंकि पलामू प्रमंडल के इन जिलों में जून में आमतौर पर सूखा पड़ जाता है, जबकि इस बार एक से 20 जून के बीच उम्मीद से ज्यादा बारिश हो चुकी है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें