रांची. यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआइटी मेसरा में तकनीकी उत्सव अन्वेषण का आयोजन हुआ. इसमें कई प्रतियोगिताएं हुई. प्रतिभागियों ने अपने इनोवेशन को माॅडल के रूप में पेश किया. टेक एक्सपो सृजन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, स्टूडेंट पार्लियामेंट, क्विज कॉन्टेस्ट जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. मुख्य अतिथि संस्थान की निदेशक डॉ विजयलक्ष्मी ने विद्यार्थियों से कहा कि नैसर्गिक इनोवेटिव क्षमता को सामाजिक उपयोगिता के प्रोजेक्ट बनाने में इस्तेमाल करें. डॉ सतीश कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतिस्पर्धा में 500 विद्यार्थी शामिल हुए. इस दौरान वार्षिक पत्रिका स्पंदन के तीसरे संस्करण का भी विमोचन किया गया.
कॉटन क्लीयरिंग मशीन को पहला स्थान
टेक एक्सपो सृजन में 32 प्रोजेक्ट पेश किये गये. प्रथम स्थान कॉटन क्लीयरिंग मशीन को मिला. इस मशीन को राजकुमार सेठ, अंजली कुमारी, बबीता कुमारी, अनीश मिंज, जयंत सेठ और बाबू भजन मिंज ने बताया है. वहीं दूसरा स्थान किसान दोस्त को मिला, जिसे प्रांजल ओझा और रोनित कुमार ने पेश किया. वहीं तीसरे स्थान पर मल्टीपर्पस अंब्रेला रहा, जिसमें सनी नायक, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार गुप्ता और निर्भय यादव ने तैयार किया है. इसके अलावा पोस्टर प्रेजेंटेशन अभिव्यक्ति में 40 पोस्टर पेश किये गये. प्रथम स्थान एज कंप्यूटिंग इन वायरलैस नेटवर्क को मिला, जिसे आलोक कुमार व अभिषेक कुमार ने प्रस्तुत किया. द्वितीय स्थान रोड सेफ्टी री इनवेंटेड को मिला, जिसे भावेश राज और रितम बॉय ने बनाया है. तृतीय स्थान स्विफ्ट बीम ए लीप में एयरबोर्न डाटा ट्रांसमिशन को मिला, जिसे जीवेश भट्ट और वैभव राज ने प्रस्तुत किया. स्टूडेंट पार्लियामेंट: द सीनेट में बेस्ट मेंबर का किताब प्रांजल ओझा और बेस्ट मिनिस्टर का अवार्ड पल्लवी कुमारी को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है