रांची. प्रभात खबर और सनराइज मसाले के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सनराइज सुपरहिट शाम आप सब के नाम कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सबरंग क्लब, धुर्वा में किया जायेगा. शाम तीन बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए मनोरंजन और मस्ती का पूरा इंतजाम रहेगा. यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें पूरा परिवार एक साथ भाग लेकर कार्यक्रम का आनंद ले सकेगा. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिनमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार प्रदान किये जायेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक सनराइज मसाला है.
मुख्य आकर्षण :
सनराइज स्पेशल गेम्स, सनराइज मसाला मिक्स, सनराइज मेमोरी गेम, सनराइज के साथ हो जाओ दमदार, सवाल-ए-सनराइज (क्विज), सनराइज मसाला मैचिंग, मसाला पहेली, सनराइज निशाना लगाओ, सनराइज क्वाइन बैलेंसिंग, म्यूजिकल चेयर, बैलून फोड़ो गेम, सनराइज अपनी पसंद, मसाला जोड़ी गेम, सनराइज संगीत का धुन और सनराइज फैमिली अवार्ड.बच्चों के लिए खास :
बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता (विषय-सनराइज लोगो), पासिंग द बॉल, बैलून फोड़ो और डांस जैसे मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

