Sita Soren News, रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुई सीता सोरेन ने झारखंड सरकार की जमकर तारीफ की. गुरुवार रात कतरास में एक शादी समारोह में पहुंची सीता सोरेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत सरकार की खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा, झामुमो के नेतृत्व में गठित इंडिया गठबंधन की सरकार राज्य में बेहतर काम कर रही है. सीता सोरेन के इस बयान पर झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर भी उनकी घर वापसी पर स्वागत करने की बात कही है.
सीता सोरेन ने की योजनाओं की सराहना
भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार सभी क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही हैं. सीता सोरेन ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को काफी लोकप्रिय बताया. उन्होंने कहा मंईया सम्मान योजना तो अभी शुरुआत है सरकार आने वाले दिनों में और भी बेहतर योजनाओं पर काम करेगी.
स्वागत को तैयार मिथिलेश ठाकुर
विपक्ष पार्टी की जमकर तारीफ करने के बाद भाजपा नेत्री सीता सोरेन की घर वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “स्वागत रहेगा”. जिसका साफ मतलब है कि अगर सीता सोरेन घर वापसी करना चाहती है तो पार्टी उनका स्वागत करने को तैयार है.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली हार
सीता सोरेन कई बार झामुमो के टिकट से विधायक रह चुकी है. लेकिन लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी के साथ हुई आपसी अन-बन के बाद सीता सोरेन ने भाजपा का हाथ थाम लिया. भाजपा के टिकट पर वह दुमका लोकसभा चुनाव लड़ीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. विधानसभा चुनाव में भी उन्हें जामताड़ा से उम्मीदवार बनाया गया लेकिन यहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें :
Crime News Jharkhand: सोनारी के छात्र की कपाली में गला रेतकर हत्या, 2 गिरफ्तार
Parsudih : Police चेकिंग देख अचानक बाइक किया यूटर्न, टक्कर से स्कूटी सवार की मौत