9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news नोटिस के बाद भी नहीं आये रेलवे के सीनियर इंजीनियर और कोलकाता के व्यक्ति

अब दोनों संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी लेगी न्यायालय से वारंट

अब दोनों संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी लेगी न्यायालय से वारंट

वरीय संवाददाता: रांची

सीजीएल परीक्षा पास कराने के नाम पर धन उगाही केस में दूसरी बार भी नोटिस भेजने के बाद गोरखपुर में रेलवे में सीनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित विनय साह और कोलकाता के व्यक्ति अनीश एसआइटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. इनके द्वारा केस में एसआइटी के समक्ष कोई पक्ष भी नहीं रखा गया है. इसलिए अब एसआइटी इन दोनों संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट लेगी. इसके लिये एसआइटी ने तैयारी शुरू कर दी है. सीआइडी के सीनियर अधिकारियों ने केस के अनुसंधानक को दोनों की गिरफ्तारी के लिए वारंट लेने के लिए निर्देश दे दिया है. मालूम हो कि केस की जांच के दौरान एसआइटी के समक्ष दोनों संदिग्ध आरोपियों के नाम का खुलासा शशि भूषण और मनोज कुमार ने रिमांड में पूछताछ के दौरान किया था. जिसके बाद एसआइटी की एक टीम ने दोनों की तलाश में मोतिहारी, रक्सौल, गोरखपुर, कोलकाता और आसनसोल में छापेमारी कर दोनों के बारे सत्यापन किया था. सत्यापन के दौरान एसआइटी को पता चला था कि विनय साह विभाग के एक माह की छुट्टी पर हैं. जबकि कोलकाता स्थित जिस फ्लैट में अनीश रहते थे, वह वहां अभी नहीं रहते हैं. सत्यापन के बाद दोनों के पते पर एसआइटी ने नोटिस भेजा था, लेकिन दोनों नहीं आये. दूसरी बार भी दोनों को नोटिस भेजा गया, लेकिन वे नहीं आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel