21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में शुरू हो रही है ये दो नयी व्यवस्था, एक मार्च से होंगी लागू

School Collage Reopen, Corona Vaccine, Jharkhand News: झारखंड में एक मार्च से बुजुर्गों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार प्रसाद के अनुसार, एक मार्च से शुरू हो रहे अभियान में 60 से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जायेगा.

School Collage Reopen, Corona Vaccine, Jharkhand News: झारखंड में एक मार्च से बुजुर्गों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार प्रसाद के अनुसार, एक मार्च से शुरू हो रहे अभियान में 60 से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जायेगा. इनके अलावा गंभीर रूप से बीमार 45 से 60 वर्ष तक के लोगों को भी वैक्सीन लगायी जायेगी. टीका लेने के लिए पहले पंजीकरण कराना होगा. उन्हें बताना होगा कि वे किस वैक्सीन सेंटर पर टीका लगाना चाहते हैं.

वैक्सीन सेंटर पर उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. इसके साथ ही आधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र समेत कई विकल्प दिये जायेंगे. टीकाकरण के लिए पहले अपने मोबाइल में कोविन-ऐप डाउनलोड कर उसमें पंजीयन कराना होगा. इसके बाद टीका लेने के लिए किसी प्रकार का मैसेज या लिस्ट में नाम आना जरूरी नहीं है.

इधर, राज्य में मिले 42 नये संक्रमित, एक की हुई मौत : रांची. झारखंड में रविवार को कोरोना के 42 नये संक्रमित मिले. इससे एक्टिव केस की संख्या 492 पहुंच गयी है. राज्य में सबसे ज्यादा रांची में 33 कोरोना के नये संक्रमित मिले. इसके बाद बोकारो में तीन, हजारीबाग में दो, चतरा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला में एक-एक संक्रमित मिले हैं. रविवार को 42 नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 119905 पहुंच गयी है.

इधर, राज्य में कोरोना के 41 संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, सबसे ज्यादा रांची के 22 लोग स्वस्थ हुए. पूर्वी सिंहभूम में नौ, देवघर में सात, बोकारो, जामताड़ा व साहेबगंज से एक-एक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. रविवार को 41 संक्रमितों के स्वस्थ हो जाने पर कुल स्वस्थ होनेवालों की संख्या 118325 पहुंच गयी है. रविवार को एक संक्रमित की मौत हो गयी.

राज्य के कॉलेजों में शुरू होगी ऑफलाइन पढ़ाई

झारखंड के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी कॉलेजों को एक मार्च से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने का निर्देश जारी किया है. इसके लिए शनिवार को एसओपी भी जारी कर दिया है. केंद्र के निर्देश के बाद राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 व लॉकडाउन के कारण राज्य के कॉलेजों में ऑफलाइन पठन-पाठन बंद था. राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक ए मुत्थु कुमार ने एक मार्च से कॉलेजों में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अॉफलाइन पठन-पाठन आरंभ करने का निर्देश जारी कर दिया है.

हालांकि सभी कॉलेजों को कक्षा शुरू करने से पूर्व व बाद तक यूजीसी द्वारा जारी मापदंड का पालन करने का निर्देश दिया है. इसके तहत कॉलेज व विवि परिसर को साफ-सुथरा रखना अनिवार्य होगा. विद्यार्थियों को कक्षा में बैठने से पूर्व कक्षा रूम की सफाई व सैनिटाइज कराना आवश्यक होगा. क्लास रूम छोटा रहने की स्थिति में विद्यार्थियों काे ग्रुप बना कर अलग-अलग दिन बुलाया जा सकता है.

सामाजिक दूरी के साथ परीक्षाएं भी ऑफलाइन ली जा सकेंगी. सरकार ने कोविड-19 से बचाव का पालन करते हुए सभी छात्रावास भी खोलने का आदेश जारी कर दिया है. सभी कॉलेजों को शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने, कक्षा के लिए रूटीन बनाने का भी निर्देश दिया है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें