11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: ईद को लेकर रांची मेन रोड का रूट डायवर्ट, इस रास्ते से आ-जा सकेंगे वाहन

रांची मेन रोड में वाहनों का रूट डायवर्ट किया है. इसे देखते हुए सिटी बस, चारपहिया व तीनपहिया वाहनों को सर्जना चौक से मिशन चौक, कर्बला चौक, बहू बाजार, मुंडा चौक होते हुए सुजाता चौक की ओर भेजा जायेगा

मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा से डेली मार्केट तक ईद का बाजार लगता है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मेन रोड में वाहनों का रूट डायवर्ट किया है. इसे देखते हुए सिटी बस, चारपहिया व तीनपहिया वाहनों को सर्जना चौक से मिशन चौक, कर्बला चौक, बहू बाजार, मुंडा चौक होते हुए सुजाता चौक की ओर भेजा जायेगा. जबकि, सुजाता चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक छोटे वाहन पहले की तरह आ सकेंगे. वहीं, डोरंडा की ओर से सिटी बस सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहू बाजार, कर्बला चौक व मिशन चौक होते हुए सर्जना चौक आयेगी.

चार दारोगा संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था :

ईद बाजार को देखते हुए सिटी एसपी शुभांशु जैन, ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक व डेली मार्केट थाना प्रभारी ने गुरुवार को आमलोगों के साथ बैठक की. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक ईद मनाने की अपील की गयी. वहीं, 34 जवान व चार दारोगा को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी.

शहर में 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

ईद के दौरान राजधानी रांची में कोई अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर पुलिस मुस्तैद है. शहर में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे़ एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर शहर में 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है़ इसमें दो कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी, होमगार्ड, टियर गैस टीम, वाटर कैनन, वज्र वाहन आदि को लगाया गया है. अतिसंवेदनशील व संवेदनशील इलाकाें में विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. इसके अलावा शहर में जगह-जगह मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel