21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मंगलवार को सारथी ऑन व्हील जागरूकता रथ रवाना करेंगे बन्ना गुप्ता, जानें डिटेल

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को सारथी ऑन व्हील जागरूकता रथ रवाना करेंगे. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना शामिल होंगे.

Sarathi on Wheel Awareness Rath: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को सारथी ऑन व्हील जागरूकता रथ रवाना करेंगे. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना शामिल होंगे. इस दौरान विश्व जनसंख्या दिवस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे साथ ही सारथी ऑन व्हील का फ्लैग ऑफ शहरी क्षेत्रों के लिए करेंगे.

रांची के चाणक्य BNR होटल में कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ-साथ रांची के विधायक सीपी सिंह, रांची सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन रांची के चाणक्य BNR होटल में सुबह करीब 11 बजे से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथियों में कई अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे साथ ही सुबह करीब 11 बजे ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सारथी ऑन व्हील जागरूकता रथ रवाना करेंगे.

Also Read: पलामू के बाल गृह से नाबालिग हुआ फरार, दो दिन बाद पुलिस को दी गई सूचना, FIR दर्ज

परिवार नियोजन का पोस्टर किया जाएगा जारी, दिखायी जाएगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

कार्यक्रम की बात करें तो इस दौरान परिवार नियोजन का पोस्टर भी जारी किया जाएगा. साथ ही, CHO मैनुअल के बूकलेट का विमोचन भी होना है. इस आयोजन के दौरान परिवार नियोजन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखायी जाएगी और नव दंपती को नई पहल किट सौंपा जाएगा. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार गुप्ता भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि विश्व भर में कल का दिन विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें