16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची का सर्किट हाउस बना कैंप, मंत्रियों समेत सभी विधायकों को यहीं रहने का मिला निर्देश, देखें Pics

सोमवार को झारखंड विधानसभा में हेमंत सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. रविवार की शाम रायपुर से यूपीए विधायक रांची पहुंचे. ये सभी विधायक रांची के सर्किट हाउस में ठहरे हैं. वहीं, सभी मंत्री और अन्य विधायकों को भी सर्किट हाउस में रहने का निर्देश मिला है.

Undefined
रांची का सर्किट हाउस बना कैंप, मंत्रियों समेत सभी विधायकों को यहीं रहने का मिला निर्देश, देखें pics 7
हेमंत सरकार आज पेश करेगी विश्वास मत

झारखंड की हेमंत सरकार सोमवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करेगी. आंकड़े हेमंत सरकार के पक्ष में है. इसके तहत झामुमो के 30, कांग्रेस के तीन विधायकों को छोड़ 13, राजद और माले के एक-एक विधायक का समर्थन है. इस तरह से हेमंत सरकार के पक्ष में 47 विधायक हैं. इस तरह से हेमंत सरकार बड़ी आसानी से अपना विश्वासमत हासिल कर लेगी.

Undefined
रांची का सर्किट हाउस बना कैंप, मंत्रियों समेत सभी विधायकों को यहीं रहने का मिला निर्देश, देखें pics 8
पुलिस छावनी में तब्दील जेल चौक स्थित गेस्ट हाउस

झारखंड की राजनीति का केंद्र फिलहाल रांची का सर्कुलर रोड स्थित सर्किट हाउस बन गया है. विधायकों को रांची के नवनिर्मित सर्किट हाउस में ही रखा गया है. इस लिहाज से सुरक्षा को लेकर पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती गयी थी. वहीं, रांची के जेल चौक स्थित गेस्ट हाउस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

Undefined
रांची का सर्किट हाउस बना कैंप, मंत्रियों समेत सभी विधायकों को यहीं रहने का मिला निर्देश, देखें pics 9
रविवार की शाम रायपुर से रांची लौटे यूपीए विधायक

30 अगस्त को यूपीए के जो विधायक रायपुर गये थे, वे रविवार की शाम लौट गये. रायपुर से करीब शाम सात बजे सर्किट हाउस पहुंचे. शाम करीब सात बजे विधायकों को लेकर दो बस यहां पहुंची. एक बस में विधायकों का सामान आया था. दूसरे बस से विधायक और मंत्री आये थे. उसके कुछ देर पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सर्किट हाउस पहुंच थे. रांची पहुंचने पर सीएम ने उनका स्वागत किया. एकजुट होकर काम करने को कहा.

Undefined
रांची का सर्किट हाउस बना कैंप, मंत्रियों समेत सभी विधायकों को यहीं रहने का मिला निर्देश, देखें pics 10
दो बसों में सवार होकर रांची के सर्किट हाउस पहुंचे यूपीए विधायक

रायपुर से रांची एयरपोर्ट पर आने के बाद यूपीए विधायक दो बसों में सवार होकर सर्किट हाउस पहुंचे. रांची एयरपोर्ट में पहले से बस तैनात थी. मौसम खराब होने के कारण करीब 40 मिनट तक विधायकों को लेकर आया विमान हवा में ही चक्कर काटता रहा. ATC की अनुमति मिलने के बाद विमान रांची एयरपोर्ट पर लैंड किया. एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर विधायकों ने लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

Undefined
रांची का सर्किट हाउस बना कैंप, मंत्रियों समेत सभी विधायकों को यहीं रहने का मिला निर्देश, देखें pics 11
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना हुए यूपीए विधायक

रविवार को रांची वापस आने के लिए यूपीए विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा पहुंचे. यहां से सभी 29 विधायक रांची पहुंचे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel