37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लालू के तीन सेवादारों के पॉजिटिव होने पर राबड़ी देवी ने डॉक्टर को किया फोन, पूछा- क्यों नहीं हो रहा है लालू का क्रॉस चेक

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के तीनों सेवादारों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर डॉक्टरों के अलावा लालू की पत्नी राबड़ी देवी की चिंता बढ़ गयी है.

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के तीनों सेवादारों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर डॉक्टरों के अलावा लालू की पत्नी राबड़ी देवी की चिंता बढ़ गयी है. सूत्रों के अनुसार, राबड़ी देवी ने पहले लालू प्रसाद को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके बाद इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद को फोन कर लालू के बारे में जानकारी ली. राबड़ी देवी ने डॉक्टरों से कहा कि तीनों सेवादार जब पॉजिटिव पाये गये, तो लालू प्रसाद को क्रॉस चेक क्यों नहीं किया जा रहा है.

डॉ उमेश प्रसाद ने राबड़ी देवी को बताया कि अभी उनमें कोई लक्षण नहीं है. ऐसे में चिंता की बात नहीं है. बुधवार या गुरुवार को दोबारा जांच के लिए सैंपल लिया जायेगा. इधर, तीन में से दो सेवादारों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. वहीं एक सेवादार को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल प्रशासन से अनुमति लेकर दो नये सेवादार को नियुक्त कर दिया गया है.

लालू के कमरे को किया गया सैनिटाइज : सोमवार को लालू प्रसाद के कमरे व पूरे फ्लोर को सैनिटाइज किया गया. कमरे की सफाई भी की गयी. नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. मास्क व ग्लव्स लगाकर ही जाने को कहा गया है. सुरक्षा में तैनात कर्मियों को भी गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है.

रिम्स से वापस होंगे लैब टेक्निशियन व परामर्शी : झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने रिम्स ब्लड बैंक में पदास्थापित अपने पांच प्रयोगशाला प्रावैधिक व एक परामर्शी को वापस बुलाने का आदेश जारी किया है. परियोजना निदेशक राजीव रंजन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. एक अगस्त से ये सभी कर्मचारी वापस लौट जायेंगे. ऐसे में रिम्स प्रबंधन कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था कर लें.

48 लोगों ने किया रक्तदान : कारगिल विजय दिवस पर सोमवार को रिम्स ऑडिटोरियम में ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया, जिसमें 48 लोगों ने रक्तदान किया. कारोना की वैश्विक महामारी के बीच युवाओं ने रक्तदान किया. शिविर का आयोजन जूनियर डाॅक्टर एसोसिशन के डाॅ चंद्रभूषण द्वारा किया गया. आयोजन में जेएमएम महिला मोर्चा की संयुक्त सचिव अंजलि कश्यप का सराहनीय योगदान दिया.

डॉक्टर ने कहा : लालू प्रसाद में कोई लक्षण नहीं, चिंता की बात नहीं

लालू प्रसाद के डायट चार्ट में डॉक्टरों ने काढ़ा व अदरक वाली चाय को शामिल करने की सलाह दी है. इससे उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता वढ़ेगी. वहीं नींबू की मात्रा बढ़ाने के लिए भी कहा गया है़ इसके अलावा उन्हें भोजन पहले की तरह ही दिया जायेगा़ तीनों सेवादारों के पॉजिटिव पाये जाने पर सर्तकता बढ़ा दी गयी है. राबड़ी देवी ने बातचीत कर हालचाल लिया. क्रॉस जांच की बात पर पांच दिन में दोबारा जांच करायी जायेगी. सामान्य फ्लू का भी कोई लक्षण नहीं है. तीनों सेवादारों को हटा दिया गया है.

डॉ उमेश प्रसाद, प्रोफेसर मेडिसिन

रिम्स में कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म

रांची. रिम्स के कोविड-19 अस्पताल के लेबर रूम में सोमवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. कोरोना पॉजिटिव महिला का एक निजी कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार को पेट में तेज दर्द होने पर महिला को रिम्स कोविड अस्पताल रेफर किया गया. यहां जांच में पता चला कि बच्चे के पेट में मल चला गया है. इसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विनीता की देखरेख में महिला का सिजेरियन किया गया. जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है. ऑपरेशन में डॉ प्रावी, डॉ अनूप व एनेस्थेटिक डॉ चंदन ने सहयोग किया.

कोविड अस्पतालों में मरीजों के खाने में शिकायत नहीं मिलनी चाहिए : उपायुक्त

रांची. रांची के विभिन्न कोविड अस्पतालों में आवश्यक सेवाओं को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने समाहरणालय में बैठक की. उन्होंने अस्पतालों में सेवा देने वाली एजेंसी के संचालकों से कहा कि सभी अस्पतालों में सफाई का विशेष ध्यान रखें. दिन में तीन बार ससमय साफ-सफाई के साथ बायोमेडिकल वेस्ट का उठाव हो. साथ ही मरीजों को जो खाना दिया जा रहा है, उसमें किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. उपायुक्त ने कोविड सेंटरों में क्लीनिंग मैटेरियल, पॉलीबैग व डस्टबीन आदि की आवश्यकता अनुसार आपूर्ति का निर्देश दिया.

खेलगांव में पूरी तैयारी करें : बैठक में खेलगांव में बन रहे कोविड सेंटर के लिए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आवश्यक सामग्री जैसे पीपीइ किट व अन्य की उपलब्धता जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया. बैठक में सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा, बुंडू एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता, सिविल सर्जन वीबी प्रसाद, नजारत उप समाहर्ता केके अग्रवाल, कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव सहित विभिन्न कोविड अस्पतालों में अपनी सेवा दे रहे एजेंसी के संचालक/प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें