9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news अनुशासन के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्राथमिकता : अंजनी मिश्रा

विवि के संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों व शिक्षकों के साथ बैठक

: विवि के संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों व शिक्षकों के साथ बैठकरांची. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि, रांची के नये प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने गुरुवार को विवि के संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों व शिक्षकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विवि की विभिन्न एकेडमिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में एकरूपता लाना उनकी पहली प्राथमिकता है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना भी उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. उन्होंने विवि परिसर में अनुशासन की महत्ता पर भी जोर दिया. कहा अनुशासित रहकर ही सारे लक्ष्यों की प्राप्ति संभव है. उन्होंने विवि परिसर के साथ विवि छात्रावास के भी आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने की बात कही. यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी.

सत्र विलंब से विद्यार्थी परेशान, पीजी परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र जारी करे विवि : मंच

रांची . रांची विवि में स्नातक व स्नातकोत्तर का सत्र विलंब से चलने से परेशान विद्यार्थियों ने पीजी सत्र 2024-26 का परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र जारी करने की मांग डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू से की है. अबुआ अधिकार मंच के बैनर तले अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने इस बाबत डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन सौंपा है. मंच की ओर से अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि सत्र 2024-26 सेमेस्टर-एक के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होने से वे लोग भविष्य को लेकर परेशान हैं. विवि परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक अभी तक सेमेस्टर-दो की परीक्षा प्रारंभ हो जानी चाहिए थी, लेकिन सत्र 2024-26 सेमेस्टर एक का परीक्षा फॉर्म भी अभी तक नहीं भरा गया है. सुदीप मिंज ने कहा कि सत्र विलंब होने से छात्र-छात्राएं काफी परेशान एवं निराश हैं. विद्यार्थियों की बातें सुनने के बाद डीएसडब्ल्यू ने तत्काल परीक्षा विभाग के ओएसडी से बात की. बताया कि एक सप्ताह में पीजी सेम-एक का फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. परीक्षा संभवत: मध्य जुलाई में प्रारंभ कर दी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में निखिल कुमार, पायल कुमारी सोनी, प्रीति मिंज, राज कुमार, मोनिका, ऋषिकेश कुमार, सुनील कुमार महतो, रावी कुमार सिंह, शंकर कुमार राणा, राजेश कुमार साहू के अलावा कई अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel