10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: प्रभात खबर के गौरवशाली 4 दशक, रांची में निकली बाइक रैली

झारखंड का सबसे लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर 40वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. जनसरोकार की पत्रकारिता, जल-जंगल-जमीन के संघर्ष की आवाज प्रभात खबर रांची जैसे छोटे शहर से निकलकर राष्ट्रीय समाचार पत्रों के लिए भी नजीर बन गया. अखबार ने अनगिनत मुद्दे उठाये, जो बाद में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया.

झारखंड का सबसे लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर 40वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. जनसरोकार की पत्रकारिता, जल-जंगल-जमीन के संघर्ष की आवाज प्रभात खबर रांची जैसे छोटे से शहर से प्रकाशित हुआ और राष्ट्रीय समाचार पत्रों के लिए भी नजीर बन गया. अखबार ने अनगिनत मुद्दे उठाये, जो बाद में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया. इस अखबार के गौरवशाली 39 वर्षों का सफर पूरा करने और 40वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर सोमवार (14 अगस्त) को झारखंड की राजधानी रांची में बाइक रैली निकाली गयी. इसमें प्रभात खबर रांची के 200 से अधिक कर्मचारियों (सभी विभागों) ने हिस्सा लिया. रैली कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्रभात खबर के कार्यालय से लालपुर, अल्बर्ट एक्का चौक से होटल रेडिशन ब्लू के पास स्थित विद्यापति चौक, कडरू, अरगोड़ा चौक, हरमू, राजभवन होते हुए ऑक्सीजन पार्क पहुंचा. यहां प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता और कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने संबोधित किया. सभी ने प्रभात खबर के कर्मचारियों की टीम भावना की सराहना की. साथ ही आने वाले वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में भी बताया. मीडिया जगत की चुनौतियों पर भी चर्चा हुई. इससे पहले प्रभात खबर कार्यालय में स्थानीय संपादक विजय कांत पाठक और वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने अखबार के कर्मचारियों, पाठकों, विज्ञापनदाताओं, हॉकरों और समाचार पत्र से संबद्ध सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. बाइक रैली में प्रभात खबर के कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. आप भी देखें वीडियो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें