28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : वाईबीएन यूनिवर्सिटी में परीक्षार्थियों का हंगामा, तोड़फोड़ व पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने बरसाई लाठियां

रांची के वाईबीएन यूनिवर्सिटी में परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिसर में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की गयी. इस पत्थरबाजी में पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी. इसके बाद परीक्षार्थियों को भगाने के लिए लाठीचार्ज किया.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राजधानी रांची के राजाउलातू स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी में चल रहे डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा में शामिल होने आये परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. परीक्षार्थियों ने यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने रिसेप्शन में रखें टेबल, कुर्सी, क्लास की खिड़की के शीशे, परिसर में खड़े कार एवं बस के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिया. पत्थरबाजी में पुलिस के जवानों को चोट आयी. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज से सभी इधर उधर भागने लगे. इस दौरान हंगामा कर रहे सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

परीक्षार्थियों ने कई असुविधा का किया जिक्र

हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि परीक्षा सेंटर शहर से दूर होने के अलावा सेंटर में कई असुविधाएं है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों ने यूनिवर्सिटी द्वारा अपने परीक्षार्थियों को अलग रूम में बैठाकर परीक्षा लेने का आरोप लगाया.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, वाईबीएन यूनिवर्सिटी में 29 मई से 9 जून तक डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया है जिसमें 8050 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. बुधवार को पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चल रही थी. जिसमें दोनों शिफ्ट में 6000 छात्र परीक्षा दे रहे थे. शाम 4:45 में छात्र परीक्षा देकर बाहर निकले एवं हंगामा एवं तोड़फोड़ शुरू कर दिया. पुलिस ने अपने स्तर से समझाने का प्रयास किया, लेकिन परीक्षार्थी नहीं मानें एवं पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

Also Read: झारखंड में पंचायत जनप्रतिनिधियों के विभिन्न भत्तों में बढ़ोतरी, कैबिनेट में 39 प्रस्तावों पर लगी मुहर

परीक्षा रद्द कराने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों ने किया हंगामा : रामजी यादव

वहीं] यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रामजी यादव ने बताया कि सेंटर में वाईबीएन के एक भी परीक्षार्थी शामिल नहीं थें. सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगा है. परीक्षा पूरी पारदर्शिता से लिया जा रहा है. विकलांग, गर्भवती एवं अन्य मेडिकल अनफिट छात्रों के लिए परीक्षा नियंत्रक के निर्देश पर नीचे सेंटर बनाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षार्थी सेंटर कैंसल कराने के उद्देश्य से हंगामा कर रहे हैं. वहीं, परीक्षा की निगरानी कर रहे मजिस्ट्रेट से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया.

हवाई फायरिंग की चर्चा

छात्रों द्वारा हंगामा, तोड़फोड़ एवं पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज की. पुलिस द्वारा छात्रों को भगाने के लिए हवाई फायरिंग किये जाने की चर्चा है. हालांकि, पुलिस फायरिंग से इंकार कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस ने छह राउंड हवाई फायरिंग की थी. घटना के बाद से सेंटर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये. पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया. एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित ने सेंटर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, खरसीदाग ओपी प्रभारी सुखदेव कुमार साहा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें