रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के किया शो-रूम के बगल में स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी हो गयी. इस संबंध में हुसैन नगर, सिमलिया निवासी तसलीम अख्तर ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में कहा है कि 12 जून की रात आठ बजे वे दुकान बंद कर घर चले गये थे. अगले दिन मां की तबीयत खराब होने के कारण वे अपराह्न करीब चार बजे दुकान पहुंचे. दुकान खोलने पर देखा कि रोशनदान टूटा हुआ था. दुकान से चार नया, चार मरम्मत के लिए आया मोबाइल फोन, चार्जर व हेड फोन समेत गल्ला में रखा 10 हजार नकद गायब है. नकद समेत 50 हजार से ज्यादा के सामान चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

