24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से शौर्य भवन का निर्माण करा रहा माहेश्वरी समाज

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार मारू ने कहा कि देवघर में स्थित माहेश्वरी भवन को सभी तरह की सुविधाओं से सुसज्जित कर आधुनिक पर्यटक भवन के रूप में विकसित किया जायेगा

रांची: माहेश्वरी समाज द्वारा 200 करोड़ की लागत से अयोध्या में शौर्य भवन का निर्माण एवं देवघर स्थित भवन का नवीनीकरण कराया जायेगा. अयोध्या में शौर्य भवन का निर्माण रामजन्म भूमि आंदोलन में प्राणों की आहूति देने वाले कोठारी बंधुओं की स्मृति में बनाया जा रहा है. श्री माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन उड़ान में यह जानकारी दी गयी. प्रदेश सभा के वरिष्ठ सदस्य जुगल किशोर मारू ने महासभा, प्रदेश सभा व जिला सभा के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.

किशन साबू ने जिला सभा के कार्यों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. महेश लाखोटिया ने संचालन किया. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार मारू ने कहा कि देवघर में स्थित माहेश्वरी भवन को सभी तरह की सुविधाओं से सुसज्जित कर आधुनिक पर्यटक भवन के रूप में विकसित किया जायेगा. मौके पर छीतरमल धूत ने महासभा की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी. रामानंद धूत ने कहा कि झारखंड बिहार माहेश्वरी ट्रस्ट में 21 नये ट्रस्टी बनाये गये हैं. मौके पर महिला समिति व समाज के बच्चों ने संयुक्त परिवार के मूल्यों पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की.

Also Read: झारखंड का अनोखा उद्यान है बिरसा मुंडा पार्क, इन मौसम में देखते बन रही यहां की रौनक
अन्नपूर्णा सेवा का 11वें वर्ष में प्रवेश

माहेश्वरी सभा रांची द्वारा संचालित अन्नपूर्णा सेवा के 10 वर्ष पूरे होने व 11वें वर्ष में प्रवेश करने पर सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ ने समाज द्वारा संचालित इस सेवा कार्य की सराहना की. किशन कुमार साबू ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के लोगों के सहयोग से अन्नपूर्णा सेवा 25 दिसंबर 2013 से शुरू हुई थी. इसमें 10 रुपये में छह रोटी, सब्जी, अचार आदि दिये जाते हैं. मौके पर संजीय विजयवर्गीय, राज कुमार मारू, नरेंद्र लाखोटिया, मुकेश काबरा, किशोर मंत्री, दीपक मारू, सुमन चितलांगिया, अनीता साबू, विमला फलोर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें