36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बढ़ती कीमत का दिख रहा असर, झारखंड में 4 लाख गैस सिलिंडर की खपत हुई कम, सबसे ज्यादा इस जिले में

घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. एक सिलिंडर की कीमत 1110. 50 रुपये हो गयी है. इस कारण झारखंड में रसोई गैस की खपत में काफी गिरावट आयी है

रांची : झारखंड में घरेलू गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमतों का असर दिखने लगा है. यही कारण है कि राज्य में रसोई गैस की खपत में गिरावट आयी है. पिछले एक साल की तुलना में इस वर्ष अप्रैल-जून माह में लगभग चार लाख सिलिंडर की खपत कम हुई है. अभी एक सिलिंडर की कीमत 1110. 50 रुपये हो गयी है.

2021 में तीन माह में 65.46 लाख सिलिंडर की हुई थी खपत :

गैस कंपनियों से मिले आंकड़ों के अनुसार, 2021 में उक्त तीन माह की अवधि में रांची सहित पूरे झारखंड में तीनों गैस कंपनियों (इंडेन, भारत और एचपी गैस) को मिला कर कुल 65़ 46 लाख सिलिंडर की खपत हुई थी. जबकि, 2022 में इसी तीन माह की अवधि में सिलिंडर की खपत घट कर 61.47 लाख हो गयी है.

इस प्रकार, 3.99 लाख सिलिंडर की खपत घट गयी है. गैस कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि गैस की खपत घटने के प्रमुख कारणों में कीमतों का अधिक होना और झारखंड में गैस के वैकल्पिक उपाय जैसे लकड़ी और कोयला आसानी से उपलब्ध होना है. कई लोग बिजली से चलने वाले इंडक्शन चूल्हा का भी प्रयोग करने लगे हैं.

2021 में 866. 50 रुपये थी कीमत :

वर्ष 2021 के अप्रैल में 14़ 2 किलो वाले घरेलू गैस की कीमत 866़ 50 रुपये थी. मई और जून माह में भी यही कीमत थी. जबकि, साल 2022 के अप्रैल माह में कीमत 1007 रुपये, पांच मई से 18 मई तक 1057 रुपये व 19 मई से जून माह तक कीमत 1060़ 50 रुपये प्रति सिलिंडर थी. जबकि, जुलाई माह में कीमत बढ़ कर 1110़ 50 रुपये पहुंच गयी है.

तीन जिलों को छोड़ अन्य जिलों में घटी है गैस की खपत :

झारखंड के तीन जिलों रांची, खूंटी व जामताड़ा को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में इस अवधि में गैस की खपत घटी है. सबसे अधिक लातेहार में 17़ 37 प्रतिशत, कोडरमा में 15़ 72, गढ़वा में 13़ 86, गिरिडीह में 13़ 02, साहिबगंज में 12. 33 व चतरा में 11़ 19 प्रतिशत की गिरावट आयी है. जबकि, धनबाद में 8.11 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम में 4.73, पश्चिमी सिंहभूम में 4. 31 व देवघर में 2.31 प्रतिशत की गिरावट आयी है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें