Liquor Scam Jharkhand: झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की कार्रवाई जारी है. राज्य में 33,44,84,718 रुपये के शराब घोटाला मामले में एक के बाद एक अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कल बुधवार की देर रात जियाडा रांची प्रक्षेत्र के रीजनल डॉयरेक्टर और जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम ऑपरेशन एंड फाइनेंस सुधीर कुमार, वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. जबकि मंगलवार को ही तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
आज होगी कोर्ट में पेशी
सुधीर कुमार, सुधीर कुमार दास और नीरज कुमार सिंह को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. कल बुधवार को घंटो पूछताछ के बाद तीनों की मेडिकल जांच हुई. इसके बाद देर रात तीनों को गिरफ्तार किया गया. मालूम हो विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आईएएस विनय चौबे के लिए जेल में जरूरी सुविधाओं की मांग
इधर आईएएस अधिकारी विनय चौबे की तबीयत को लेकर कुछ आईएएस अफसरों ने कल बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलकात की. उन्होंने सीएम को बताया कि विनय चौबे की तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार कुछ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें. खासकर जेल में उनके खान-पान और दवाइयों को थोड़ा ध्यान दिया जाये.
इसे भी पढ़ें
Sudha Milk Price: महंगाई की मार, आज से सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमत
Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ