Kerosine vs ATF Price in India: केरोसिन कभी भारत में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. ढिबरी और लालटेन जलाने के काम आता था. कोयला और लकड़ी के जलावन को केरोसिन ने रिप्लेस किया था. तब लोगों ने स्टोव पर खाना पकाना शुरू किया था. अब ग्रामीण इलाकों में केरोसिन पर खाना तो नहीं पकता, लेकिन ढिबरी और लालटेन जलाने के काम आता है.
झारखंड में सब्सिडी वाले केरोसिन की कीमत
यही वजह है कि आज भी ग्रामीण इलाकों में जनवितरण प्रणाली के तहत केरोसिन तेल का वितरण किया जाता है. इसकी कीमत पहले की तुलना में काफी बढ़ चुकी है. झारखंड में अभी एक लीटर केरोसिन तेल की कीमत 83 रुपये है. यह कीमत पीडीएस दुकानों में मिलने वाले केरोसिन की है.
कोलकाता में केरोसिन से मात्र 14 रुपये प्रति लीटर महंगा है एटीएफ
बिना सब्सिडी वाले केरोसिन के दाम तो विमान के ईंधन (एयर टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ) के करीब पहुंच गये हैं. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की ओर से जो दाम तय किये गये हैं, उससे यह जानकारी मिली है. कोलकाता में केरोसिन और एटीएफ की कीमत का अंतर प्रति लीटर करीब 14 रुपये रह गया है. यानी केरोसिन से एटीएफ 14 रुपये महंगा है.
कोलकाता समेत 4 महानगरों में केरोसिन की अभी ये है कीमत
देश के चार महानगरों कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में केरोसिन तेल की कीमत क्रमश: 1,05,197.27 रुपये, 1,01,555.23 रुपये, 1,07,321.00 रुपये और 1,05,692.60 रुपये प्रति किलो लीटर पहुंच गया है. इंडियन ऑयल की ये दरें 1 फरवरी 2023 से लागू हैं.
कोलकाता समेत 4 महानगरों में एटीएफ की अभी ये है कीमत
वहीं, इन्हीं चार महानगरों कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में एयर टरबाइन फ्यूल की कीमत क्रमश: 1,19,239.96 रुपये, 1,12,356.77 रुपये, 1,11,246.61 रुपये और 1,16,922.56 रुपये प्रति किलो लीटर है. एटीएफ की ये दरें घरेलू विमानन कंपनियों के लिए हैं.
घरेलू विमानन कंपनियों के लिए डॉलर में एटीएफ की कीमत
एटीएफ की अगर डॉलर में कीमत की बात करें, तो यह दिल्ली में 1,037.18 डॉलर प्रति किलो लीटर, कोलकाता में 1,074.36 डॉलर प्रति किलो लीटर, मुंबई में 1,033.48 डॉलर प्रति किलो लीटर और चेन्नई में 1,031.48 डॉलर प्रति किलो लीटर है.