-जेएससीए इंस्टीट्यूट टी-20 लीग खेल संवाददाता, रांची जेएससीए इंस्टीट्यूट टी-20 लीग में सोमवार को चार मैच खेले गये. इन मैचों में रूंगटा माइंस, आरएसबी ट्रांसमिशन, मेकन स्पोर्ट्स क्लब और सेल यूनिट स्पोर्ट्स क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. ओवल ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में रूंगटा माइंस ने चार विकेट पर 221 रन बनाये. टीम के लिए प्रिंस ने 65, साकेत ने 55 और शिवम ने 43 रन बनाये. ऋतिक अनंत ने तीन विकेट लिये. जवाब में मिश्रीलाल जैन की टीम पांच विकेट पर 219 रन ही बना सकी. टीम के लिए हिमांशु ने नाबाद 172 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. तन्मय और अनुराग ने दो-दो विकेट लिये. ओवल ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच में आरएसबी ट्रांसमिशन की टीम 103 रन पर आउट हो गयी. युवराज ने 22 व चंदन ने 17 रन बनाये. यश और पवन ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में सेरसा सीकेपी की टीम 56 रन पर आउट हो गयी. आरएसबी ट्रांसमिशन के निशिकांत, मनीषी और सुप्रियो ने तीन-तीन विकेट झटके. जेएससीए मुख्य ग्राउंड पर पहले मैच में गुरुदेव प्रोजेक्ट ने छह विकेट पर 140 रन बनाये. टीम के लिए सौरभ ने 48, प्रभात ने 29 रन का योगदान किया. संकटमोचन और शीत ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में मेकन स्पोर्ट्स क्लब ने तीन विकेट पर 142 रन बना कर जीत दर्ज की. अनिर्बान ने नाबाद 63, सत्यम ने 53 रन बनाये. दूसरे मैच में सेल यूनिट स्पोर्ट्स क्लब ने छह विकेट पर 186 रन बनाये. श्रेष्ठ सागर ने 88 व उत्तम ने 48 रन बनाये. जवाब में रामसेन डेवलपर्स की टीम 104 रन बना कर आउट हो गयी. युवराज ने 34 व अमित ने 25 रन की पारी खेली. शक्ति ने तीन, जबकि ऋत्विक, ईशान व पंकज यादव ने दो-दो विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है