15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी विवाद: ओएमआर शीट गायब रहने के बाद भी 49 अभ्यर्थी हो गये पास, आयोग ने खुद मानी गलती

जेपीएससी पीटी रिजल्ट विवाद मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. पीटी परीक्षा में शामिल 57 छात्रों का ओएमआर शीट ही गायब हो गया था इसके बावजूद भी 49 अभ्यर्थी पास हो गये.

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं सिविल सेवा पीटी के रिजल्ट में गड़बड़ी का अब एक नया मामला सामने आया है. पीटी में शामिल 57 अभ्यर्थी का ओएमआर शीट ही गायब हो गया है. ओएमआर शीट गायब रहने के बाद भी इनमें से 49 अभ्यर्थी पीटी में सफल हो गये.

ये सभी अभ्यर्थी राज्य के दो केंद्र से सीरियल नंबर से उत्तीर्ण हुए थे. आंदोलनकारी अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किये जाने और जांच की मांग करने पर आयोग ने जब इसकी जांच की, तो आयोग ने सभी 57 अभ्यर्थियों को फेल कर दिया है. इस पूरे मामले पर आयोग ने शनिवार को वेबसाइट के माध्यम से अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है.

पीटी रिजल्ट विवाद में दूसरी बार आयोग ने रक्षा पक्ष :

आयोग को पीटी रिजल्ट में उठे विवाद पर दूसरी बार अपनी स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी है. आयोग ने कहा है कि सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा परीक्षा पीटी के लिए 535521 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया. इनमें से 369327 अभ्यर्थी को आयोग द्वारा एडमिट कार्ड निर्गत किया गया. इसमें से 19 सितंबर 2021 को 249690 अभ्यर्थी पीटी में शामिल हुए. जिसकी ओएमआर शीट लगभग पांच लाख थी.

यह आंकड़ा पूर्व की किसी भी परीक्षा की तुलना में चार गुना अधिक था. आयोग के सचिव ने आगे कहा है कि इस पीटी में 249650 अभ्यर्थियों के बीच 57 अभ्यर्थी, ऐसे थे, जिनका एक ओएमआर शीट जेपीएससी के पास एक नवंबर 2021 को उपलब्ध नहीं था. ये सभी 57 अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र के अटेंडेंस शीट पर उपस्थित हैं.

इसलिए इन 57 अभ्यर्थियों का इसमें कोई दोष नहीं था. आयोग ने रिजल्ट में विलंब नहीं करने के उद्देश्य से ओएमआर शीट गायब 57 अभ्यर्थियों को कट ऑफ के बराबर मार्क्स दिया. इनमें से 49 अभ्यर्थी सफल की श्रेणी में आये, जबकि आठ अभ्यर्थी वैध कारणों से सफल नहीं हो सके. आयोग ने उन 49 अभ्यर्थियों को भी औपबंधिक रूप से शामिल कर रिजल्ट जारी कर दिया. पुन: आयोग ने इस पूरे मामले की जांच कराने का निर्णय लिया, ताकि इसका निष्पादन हो सके.

इसके लिए सभी 57 अभ्यर्थियों की कार्बन कॉपी मंगा कर जांच की गयी. जांच के बाद आयोग इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि उत्तीर्ण किये गये 49 अभ्यर्थी भी फेल हो गये हैं. सचिव के अनुसार इन सभी अभ्यर्थियों को कट ऑफ के बराबर ही अंक दिये गये थे. इसलिए रिजल्ट से बाहर करने के बाद भी कट ऑफ मार्क्स में कोई बदलाव नहीं होगा.

49 अभ्यर्थी, जिन्हें पहले पास व अब किया गया फेल

आयोग द्वारा जिन 49 अभ्यर्थियों को पहले पास किया और बाद में फेल कर दिया है. इनमें रोल नंबर 52058201, 52236876, 78, 79, 80, 81, 82, 84, 87, 88, 89, 90, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 97, 98, 99, 900, 901, 902, 52013103, 52031738, 52087981, 85, 52117539, 52299082, 52321845, 52342865, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 74, 76, 77, 78, 79, 80, 81, 83, 84, 85, 52342886. शामिल हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें