बसंत ऋतु में मौसम के मिजाज से लोग परेशान हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में कभी बादल छा जा रहे हैं, तो आसमान साफ हो जा रहा है. बदलते मौसम के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. आसमान साफ होने पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर काफी अधिक हो जा रहा है. रविवार को ही राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर 16 डिग्री सेसि के आसपास रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान रविवार को 13.3 तथा अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 13 डिग्री सेसि कम रहा.धूप खिलने के बाद तापमान बढ़ जा रहा है. धूप लोगों को परेशान भी कर रही है. वहीं, शाम ढलने के बाद तापमान गिर जा रहा है. यही स्थिति सुबह तक रह रही है. इस कारण शाम के बाद लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. रात और सुबह के समय तो लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. इसी तरह की स्थिति राज्य के अन्य जिलों की भी है. डालटनगंज में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है.
लेटेस्ट वीडियो
Video: बीमार कर रहा है मौसम, दिन में गरमी और रात में कनकनी
रविवार को ही राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर 16 डिग्री सेसि के आसपास रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान रविवार को 13.3 तथा अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेसि दर्ज किया गया.
By Sameer Oraon
Modified date:
By Sameer Oraon
Modified date:
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

